शरीर के हर पार्ट की सर्जरी
Hindi

शरीर के हर पार्ट की सर्जरी

जेसिका एक बार फिर ब्रेस्ट सर्जरी कराकर चर्चा में हैं। उन्होंने ह्यूमन बार्बी बनने के लिए अपने हर बॉडी पार्टी की सर्जरी कराई है।

लोग कहते हैं ह्यूमन बार्बी
Hindi

लोग कहते हैं ह्यूमन बार्बी

जेसिका की बॉडी की वजह से उन्हें लोग ह्यूमन बार्बी कहने लगे हैं। हाल ही में ब्राजील ट्रिप के दौरान उन्होंने अपनी तीसरी ब्रेस्ट सर्जरी के बाद के फोटोज शेयर किए।

Image credits: jessica alves instagram
क्या तुम असली हो?
Hindi

क्या तुम असली हो?

जेसिका ने अपने कई बॉडी पार्ट्स की प्लास्टिक सर्जरी कराई है, जिसकी वजह से वे डॉल की तरह दिखती हैं और लोग उनसे पूछते हैं कि क्या तुम असली हो?

Image credits: jessica alves instagram
इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स
Hindi

इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स

39 साल की जेसिका अपने हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74 लाख फॉलोअर्स हैं।

Image credits: jessica alves
Hindi

बॉडी कर्व्स का जवाब नहीं

जेसिका ने अपने शरीर के हर अंग पर करोड़ों रु खर्च किए हैं। यही वजह है कि उनके बॉडी कर्व्स उनके फैंस को क्रेजी कर देते हैं।

Image credits: jessica alves
Hindi

एडल्ट वेबसाइट पर भी पेज

जेसिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उन्होंने एडल्ट वेबसाइट ‘ओनली फैन’ पर भी पेज बना रखा है।

Image credits: jessica alves humn barbie
Hindi

देखने के पैसे चुकाते हैं लोग

जेसिका के हॉट फोटोज और वीडियोज देखने के लिए लोगा सब्सक्रिप्शन फीस भी चुकाते हैं। ओनली फैन पर भी उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है।

Image credits: jessica alves
Hindi

जेसिका को देखने की इतनी फीस

जेसिका के ओनली फैन पेज के मुताबिक उनका कंटेन्ट देखने की सालाना फीस 90 डॉलर्स (तकरीबन 6500 रु) सालाना है।

Image credits: jessica alves
Hindi

सेक्स मिल जाता है, पार्टनर नहीं

उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया कि उन्हें सेक्स आसानी से मिल जाता है पर कोई लाइफ पार्टनर ढूंढ़ना मुश्किल है।

Image credits: jessica alves
Hindi

फैन क्लब से की इतनी कमाई

अपनी खूबसूरत बॉडी का जलवा दिखाकर हाल ही में जेसिका ने 2 मिलियन पाउंड (तकरीबन 20 करोड़ रु) की कमाई की, जिसमें से ज्यादातर पैसा उन्हाेंने अपनी बॉडी पर ही खर्च किया है।

Image credits: jessica alves

इन्हें कहते हैं दुनिया की सबसे हॉट टेनिस इंफ्लूएंसर, लाखों हैं दीवाने

मॉडल का दावा : अंजान व्यक्ति ने गंदे काम के लिए दिया था 8 करोड़ का ऑफर

PornStar बनने के लिए पति को दिया तलाक, जानें इस महिला की अजीब दास्तां

Hanuman Jayanti: पाकिस्तान में आज भी मौजूद है ये चमत्कारी हनुमान मंदिर