ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली जैजमिन ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के चक्कर में अपने फेस के साथ-साथ ब्रेस्ट, लिप्स व हिप्स पर भी सर्जरी कराई और ये सिलसिला आज भी जारी है।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
15 साल की उम्र में कराना चाहती थी सर्जरी
बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए जैजमिन ने 15 साल की उम्र में ही प्लास्टिक सर्जरी कराने का फैसला किया था। पर 18 वर्ष के बाद ही लीगल तौर पर उन्हें सर्जरी कराने की अनुमति मिली।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
इस डॉल की तरह बनने की चाहत
जैजमिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार्बी डॉल की फोटो डाल रखी है और धीरे-धीरे खुद भी इसी डॉल की तरह दिखने लगी हैं।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
अबतक शरीर पर इतने खर्च किए
जैजमिन बताती हैं कि उन्होंने अपने बॉडी पार्ट्स पर अबतक 53 हजार पाउंड (लगभग 5.5 लाख रु) खर्च किए हैं।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
करानी हैं और भी कई सर्जरी
हालांकि, उन्हें लगता है कि अभी भी उनके शरीर पर और भी काम होना बाकी है। वे अपने शरीर पर और ज्यादा पैसे खर्च करने का प्लान बना रही हैं।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
ऐसे लाइम लाइट में आईं जैजमिन
जैजमिन हाल ही में लाइम लाइट में आईं जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हॉट फोटोज डालना शुरू किया।
Image credits: jazmyn forest
Hindi
ऐसी है फैन फॉलोइंग
इंस्टाग्राम पर जैजमिन ने कुछ दिनों पहले ही अपने फोटोज शेयर किए और उनके फॉलोअर्स की संख्या 7 हजार पहुंच गई। हालांकि, उनके टिकटॉक अकाउंट पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है।