Hindi

दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते की ऐश

दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को भारत के एक पशुप्रेमी ने खरीदा है। दुलर्भ वुल्फ डॉग को 50 करोड़ रुपये (करीब $5.7 मिलियन) में खरीदा गया है।

Hindi

बेंगलुरू में है Cadabomb Okami

कैडाबॉम्ब ओकामी, 8 महीने का है। यह स्पेशल कुत्ता हर दिन 3 किलो कच्चा मांस खाता है और इसका वज़न 5 किलो से ज़्यादा है।

Image credits: x
Hindi

अमेरिका में पैदा हुआ

यह US में पैदा हुआ है और खास गार्डियन नस्ल का है जिसमें Caucasian Shepherd और Wolf का क्रॉस है।

Image credits: x
Hindi

400 वर्गफीट के स्पेस में घर

वुल्फडॉग को सतीश के फार्महाउस में 400 वर्गफीट के स्पेस में रखा गया है। इस 20x20 फीट की स्पेस में आधा दर्जन लोग उसकी देखभाल करते।

Image credits: x
Hindi

लग्जरी लाइफ जीता है दुलर्भ वुल्फडॉग

दुर्लभ वुल्फडॉग ब्रीड Cadabomb Okami काफी लग्जरी लाइफ जीता है। उसकी देखभाल के लिए 6 लोग तैनात किए गए हैं।

Image credits: x
Hindi

टिकट लेकर देखने आते हैं लोग

डॉग्स को देखने का टिकट 30 मिनट के लिए $2,800 से शुरू होकर 5 घंटे के लिए $11,700 तक जाता है।

Image credits: X

इंसान पूरी जिंदगी में कितनी बार टॉयलेट जाता है? जानिए Shocking नंबर

पहले दारू आई या चखना? जवाब ऐसा कि चकरा जाएगा दिमाग

ब्रेस्ट पर थूककर बेटी की विदाई, छड़ी से दामाद की पिटाई, अजीब रस्में

पतंग के कितने नाम आप जानते हैं? गिनकर बताओ तो जानें