Hindi

बर्गर के बिल में एड किया गया चार्ज, वायरल हो रही रेस्टोरेंट की चालाकी

Hindi

18 प्रतिशत बढ़ गया बिल

अमेरिका में एक रेस्टोरेंट ने खाने के बिल पर "लिविंग वेज फीस वसूली।18 प्रतिशत फीस अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

लिविंग वेज फीस

एक व्यक्ति ने खाने में फ्राइज के साथ ही बर्गर का ऑर्डर दिया था। जब बिल सामने आया तो उसमें $5.94 (515 रुपये) एड थे। कंपनी ने इसे अपने कर्मचारियों के लिए खास शुल्क बताया है।

Image credits: Printerest
Hindi

खाने के बिल में दी जानकारी

अक्सर लोग खाने के बाद बिल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन रेस्टोरेंट ने खास बिल के बारे में लोगों को अधिक जानकारी दी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्मचारियों के लिए लोगों से एक्स्ट्रा बिल

जानकारी में बताया गया है कि एक्स्ट्रा बिल वो अपने कर्मचारियों के लिए जमा करा रहे हैं जो कि उनके जीवन निर्वाह में काम आएगा।

Image credits: Printerest
Hindi

टिप देने से लोगों ने किया इंकार

बर्गर बिल सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया में खुश नहीं दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब मैं टिप बिल्कुल नहीं दूंगा।

Image credits: Printerest
Hindi

जरूर ध्यान से पढ़ें बिल

अगर घर के बाहर खाने जा रहे हैं तो आपको खाने का बिल जरूर पढ़ना चाहिए। कई बार ऐसी फीस वसूली जाती है जिसकी लोगों को जानकारी तक नहीं होती है। 

Image credits: Pinterest

दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते की लग्जरी लाइफ, 50 करोड़ है कीमत

इंसान पूरी जिंदगी में कितनी बार टॉयलेट जाता है? जानिए Shocking नंबर

पहले दारू आई या चखना? जवाब ऐसा कि चकरा जाएगा दिमाग

ब्रेस्ट पर थूककर बेटी की विदाई, छड़ी से दामाद की पिटाई, अजीब रस्में