दुश्मनों को धूल चटा रहे Israel का इन 7 देशों ने बीच मझधार छोड़ा साथ
World news Oct 03 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
1- बेलीज
सेंट्रल अमेरिका के नॉर्थ-ईस्टर्न कोस्ट पर बसे देश बेलीज ने इजराइल के साथ अपने डिप्लोमैटिक रिलेशंस खत्म करने का फैसला किया है। बेलीज का कहना है इजराइल तत्काल सीजफायर करे।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
2- चिली
अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन की निंदा करते हुए चिली ने इज़राइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
3- कोलंबिया
कोलंबिया ने भी गाजा में नागरिक की हत्या की निंदा करते हुए अपने एम्बेसडर को वापस बुला लिया है।
Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi
4- स्पेन, नार्वे और आयरलैंड
फिलिस्तीन को औपचारिक तौर पर एक स्टेट के रूप में मान्यता दी गई, जो कि एक महत्वपूर्ण डिप्लोमैटिक बदलाव है। मानवीय चिंताओं के बीच इजराइल की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय दबाव को दिखाती है।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
5- रूस
इजराइल-ईरान में बढ़ते टकराव को देखते हुए रूस ने कहा- मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के लिए इजराइल के साथ ही अमेरिका भी जिम्मेदार है। रूस का कहना है- बाइडेन प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
6- तुर्की
तुर्की ने लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन की निंदा करते हुए कहा- सभी अंतरराष्ट्रीय संगठन वक्त बर्बाद किए बिना जल्द से जल्द इजराइल को रोकें। हम हमले की आलोचना करते हैं।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
7- चीन
चीन ने इजराइल की आलोचना करते हुए कहा- तेहरान और लेबनान को अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने का पूरा हक है और हम इसका पुरजोर समर्थन करते हैं।