Hindi

जमीन पर Hezbollah से जंग नहीं आसान,इजराइल के दांत खट्टे कर देगा लेबनान

Hindi

लेबनान में इजराइली सेना का ऑपरेशन

इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इस बीच खबर है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को भी मार गिराया गया है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

इजराइल और हिजबुल्लाह में जमीनी लड़ाई

2 अक्टूबर को लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिजबुल्लाह की जमीनी लड़ाई में इजराइली सेना 2 किलोमीटर अंदर मरून अल-रस गांव तक पहुंच गई। BBC के अनुसार, यहां मुठभेड़ भी हुई।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

इजराइल के 8 सैनिक मारे गए

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल-हिजबुल्लाह की आमने-सामने की इस लड़ाई में अब तक 8 इजराइली सैनिक मारे गए हैं, जबकि 18 घायल हो चुके हैं। IDF ने इन सैनिकों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

लेबनान में इजराइली टैंक तबाह

हिजबुल्लाह का दावा है कि लेबनान में उसने 3 इजराइली टैंक तबाह कर दिए हैं। एक विस्फोटक की मदद से कई इजराइली सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि, इजराइल ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइली सैनिक पीछे हटने पर मजबूर

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लेबनान के ओदैसेह शहर में इजराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हिजबुल्लाह का दावा- रॉकेट-तोपखाने से इजराइली सेना का सामना किया

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह ने दागीं कई मिसाइलें

NYT के अनुसार, 2 अक्टूबर की दोपहर लेबनान से इजराइल पर 40 मिसाइलों से एक बार फिर अटैक किया है। इजराइली सेना का कहना है कि उन्होंने कुछ मिसाइलों को मार गिराया है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान का इजराइल पर अटैक

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, बुधवार सुबह लेबनान की तरफ से इजराइल पर 50 रॉकेट से हमला किया गया। इसके बाद उत्तरी इजराइल के गैलीली शहर, अन्य इलाकों में सायरन बजता सुनाई दिया।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिजबुल्लाह का आक्रामक रूख

इजरायल के जमीनी हमले के बाद हिजबुल्लाह डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम ने एक टीवी पर कहा कि जमीन पर इजरायली सैनिकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। मजबूती से लेबनान की रक्षा करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की सबसे बड़ी चुनौती

इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों से एक साथ लड़ रहा है।कई मोर्चों पर लड़ने के बावजूद भी वह पीछे नहीं हट रहा है। उसकी सेना लगातार ऑपरेशन कर रही है

Image credits: Freepik@kadikari

पल में ईरान पर कहर ढा सकता है इजरायल, जानें इसके मिसाइलों की ताकत

इजराइल के पास जब तक ये 8 चीज, बाल भी बांका नहीं कर सकता ईरान!

Iran के घातक हथियार भी Israel का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे, वजह सिर्फ एक

5 ताकत-5 कमजोरी और 5 चुनौती...15 प्वाइंट में जानें कितना दमदार है ईरान