Hindi

Iran के घातक हथियार भी Israel का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे, वजह सिर्फ एक

Hindi

बैलेस्टिक मिसाइलों को रोकने इजराइल के पास ये खास चीज

इजराइल के पास बैलेस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए कई लेयर में डिफेंस सिस्टम मौजूद है। इन्हीं में से एक है डेविड स्लिंग सिस्टम, जिसने ईरानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है डेविड स्लिंग सिस्टम

ये एक मिड रेंज एंटी बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर है, जो 100-200 KM की दूरी से दागी गईं मिसाइलों को मार गिराता है। जानते हैं इसकी खूबियां।

Image credits: Getty
Hindi

1- स्पीड

ये मैक 7.5 (9000 KM/H) की स्पीड तक पहुंच सकता है, जिससे आने वाले खतरों पर बहुत तेजी से हमला किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

2- रेंज

15 किमी तक की ऊंचाई और 40 से 300 किमी की दूरी पर स्थित टारगेट के खिलाफ बहुत ही ज्यादा प्रभावी है।

Image credits: Getty
Hindi

3- एडवांस्ड सेंसर

इसमें लगे डुअल इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और रडार से लैस सेंसर हर मौसम में टारगेट वास्तविक खतरे के बीच अंतर करने में सक्षम।

Image credits: Getty
Hindi

4- मल्टीपल्स प्रोपल्शन

टर्मिनल फेज के दौरान बेहतर एक्सेलेरेशन और गतिशीलता के लिए 3-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर लगाई गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5- गतिशीलता

इसे एक मोबाइल ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर (TEL) से लॉन्च किया जाता है, जिससे ये काम करने के बाद तेजी से रिपोजिशन लेता है।

Image credits: Getty
Hindi

6- रियलटाइम अपडेट

उड़ान के दौरान ऑनबोर्ड डेटालिंक के माध्यम से ग्राउंड बेस्ड रडार से लगातार गाइडेंस और अपडेट मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

7- मल्टी मिशन कैपेबिलिटी

इसे टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज़ मिसाइलों सहित दुश्मन से आने वाले अलग-अलग खतरों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

8- लाइटवेट फ्रेम

इसका डिज़ाइन हाई स्पीड वाले टारगेट्स के खिलाफ घातक प्रभावशीलता बनाए रखते हुए बेहद तेजी से काम करता है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

9- स्टीयरिंग कंट्रोल

इसके एडवांस्ड स्टीयरिंग मैकेनिज्म उड़ान के दौरान टारगेट पर सटीक निशाना लगाने की अनुमति देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10- 2017 से ऑपरेशनल

डेविड स्लिंग सिस्टम इज़राइल की डिफेंस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। ये 2017 से ऑपरेशनल है। इसकी सटीकता को पूरी दुनिया ने हाल ही में देखा है।

Image credits: Getty

5 ताकत-5 कमजोरी और 5 चुनौती...15 प्वाइंट में जानें कितना दमदार है ईरान

Iran या Israel: जंग हुई तो किसका साथ देगा भारत,उसके लिए कौन ज्यादा खास

Israel बना रहा खतरनाक प्लान, ईरान ही नहीं दुनियाभर में मचेगा हाहाकार!

इजराइल vs ईरान : कौन किसको कितना कर सकता है तबाह?