Hindi

Iran या Israel: जंग हुई तो किसका साथ देगा भारत,उसके लिए कौन ज्यादा खास

Hindi

ईरान ने इजराइल पर दागीं 200 मिसाइलें

ईरान-इजराइल के बीच जंग छिड़ने के आसार दिख रहे हैं। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या के बाद ईरान ने इजराइल पर 200 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

हालांकि, इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है। लेकिन, इस हमले के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

Iran-Israel में जंग छिड़ी तो किसका साथ देगा भारत?

वैसे, अगर ईरान-इजराइल में जंग छिड़ी तो भारत आखिर किसका साथ देगा और क्यो, ये सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान-इजराइल दोनों के साथ ही भारत के अच्छे संबंध

बता दें कि ईरान और इजराइल मिडिल-ईस्ट के ऐसे देश हैं, जिनसे भारत के संबंध काफी अच्छे हैं। पिछले कुछ सालों में भारत का व्यपार इजराइल के साथ दोगुना हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

कच्चे तेल से लेकर ईरान से कई चीजे मंगाता है भारत

ईरान के साथ भी भारत कई चीजों में ट्रेड करता है। भारत अपनी कुल जरूरत के तेल में से कुछ हिस्सा ईरान से भी आयात करता है।

Image credits: Getty
Hindi

किसी एक को चुनने की बात हो तो इजराइल ईरान पर भारी

हालांकि, बात जब दोनों में से किसी एक देश से खास संबंधों की आती है तो यहां इजराइल कहीं न कहीं ईरान पर भारी पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने कभी भी भारत के खिलाफ नहीं गया

दरअसल, इजराइल ने कभी भी भारत के खिलाफ जाकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन ईरान इस मामले में कई बार भारत के फैसलों के खिलाफ खड़ा दिखा है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के सुप्रीम लीडर बोले- भारत में प्रताड़ित हो रहे मुस्लिम

हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने भारत में मुसलमानों की हालत को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने भारत पर मुस्लिमों को प्रताड़ित करने की बात भी कही।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने कहा- पहले अपने गिरेबां में झांके ईरान

इसके जवाब में भारत ने भी खामेनेई को आईना दिखाते हुए कहा- कि पहले वो अपना और अपने देश का रिकॉर्ड देखें। बाद में हम पर उंगली उठाएं।

Image credits: Getty
Hindi

धारा 370 और कश्मीर दंगों पर भी सवाल उठा चुका ईरान

इसके अलावा अयातुल्लाह खामेनेई ने 2020 के दिल्ली दंगों के अलावा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी

इजराइल से भारत के संबंधों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि  2017 में नरेन्द्र मोदी ने इजराइल की यात्रा की। ऐसा करने वाले वो भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ईरान के चाबहार पोर्ट का संचालन भारत के पास

वहीं, भारत ने ईरान में स्थित चाबहार पोर्ट का संचालन 10 साल के लिए अपने हाथ में लिया है। इसके अलावा भारत की कई ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ईरान से सस्ती कीमत पर तेल खरीदती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान भारत का 59वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार, जबकि इजराइल 7वां

हालांकि, इजराइल की तुलना में ईरान के साथ भारत का व्यापार पहले की तुलना में कम हुआ है। 2022-23 तक ईरान भारत का 59वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था, जबकि इजराइल 7वां।

Image credits: Getty

Israel बना रहा खतरनाक प्लान, ईरान ही नहीं दुनियाभर में मचेगा हाहाकार!

इजराइल vs ईरान : कौन किसको कितना कर सकता है तबाह?

5 मिनट में पहुंचीं 200 मिसाइलें, फिर भी Israel का कुछ न बिगाड़ पाईं

Israel के एक्शन से ठीक पहले सामने आई Hezbollah नेता की बेबस तस्वीर