Hindi

Israel बना रहा खतरनाक प्लान, ईरान ही नहीं दुनियाभर में मचेगा हाहाकार!

Hindi

ईरान-इजराइल में तनाव बढ़ा

मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर करीब 180-200 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने जानकारी दी कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस, तेल नोफ एयरबेस पर हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी हमले से इजराइल को कितना नुकसान

IDF ने बताया कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल की मजबूत डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। इस हमले में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है और ना ही कोई नुकसान हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

इजराइल पर हमले के बाद ईरान की प्रतिक्रिया

इस अटैक के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि 'इजराइल की आक्रामकता का जवाब दे दिया है, जो ईरान के हितों के लिए जरूरी था। इजराइल पलटवार करता है तो तगड़ा जवाब देंगे।'

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के हमले के बाद इजराइल की प्रतिक्रिया

ईरान के हमले के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- 'ईरान ने जो हमला किया है, उसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' IDF ने कहा-'हम ईरान को कतई छोड़ने वाले नहीं हैं।'

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का खतरनाक प्लान क्या है

एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान को सबक सिखाने के लिए इजराइल उसकी सबसे बड़ी ताकत तेल भंडारों पर अटैक कर सकता है। ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया में तेल को लेकर हाहाकार मच सकता है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

ईरान की कमर तोड़ सकता है इजराइल

रिपोर्ट में इजराइली अधिकारियों के हवाले से कहा- कुछ दिनों में ईरान पर पलटवार की तैयारी है। इजराइल सभी विकल्पों पर चर्चा कर रहा है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का प्लान भी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पलटवार के लिए भी तैयार

रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइल इस पर भी विचार कर रहा है कि अगर उसने हमला किया तो ईरान क्या करेगा। अगर वह जंग के लिए आता है तो उसके लिए भी इजराइल पूरी तरह तैयार हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

तेल के भंडार ईरान के लिए कितने महत्वपूर्ण

ईरान की अर्थव्यवस्था और कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल और प्राकृतिक गैस भंडार हैं। गैस भंडार में वह दुनिया में दूसरे और ऑयल रिजर्व में चौथे स्थान पर है। वह कई देशों को तेल-गैस देता है

Image credits: Getty

इजराइल vs ईरान : कौन किसको कितना कर सकता है तबाह?

5 मिनट में पहुंचीं 200 मिसाइलें, फिर भी Israel का कुछ न बिगाड़ पाईं

Israel के एक्शन से ठीक पहले सामने आई Hezbollah नेता की बेबस तस्वीर

हिजबुल्लाह चीफ तो मारा गया, अब Lebanon में क्या ढूंढ रही इजराइली सेना?