Hindi

इजराइल vs ईरान : कौन किसको कितना कर सकता है तबाह?

Hindi

ईरान का इजराइल पर अटैक

मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर 180-200 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं। इसमें से ज्यादातर को इजराइली डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। IDF के अनुसार, हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

ईरान को इजराइल की धमकी

ईरान के अटैक के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में सवाल उठ रहा कि अगर जंग भड़की तो कौन किसपर कितना भारी पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान vs इजराइल : कौन कितना ताकतवर

ईरान और इजरायल दोनों को जंग में बड़ी आर्थिक क्षति हो सकती है। दोनों देश आर्थिक तौर से मजबूत हैं। ईरान के पास तेल के भंडार और इजरायल के पास तकनीक है। पैसा और ताकत यहीं से आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल की इकोनॉमी कितनी मजबूत

वर्ल्ड बैंक के अनुसार, 2023 में इज़राइल की GDP 509.90 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, इस साल के आखिरी तक 535 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है। ग्लोबल इकोनॉमी में हिस्सा 0.48% है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के पास पैसा कहां से आता है

इजरायल की जीडीपी में कृषि, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट और यूटिलिटी का हिस्सा काफी अहम है।तकनीक, हथियारों, हीरे, ऑटिक्स, मेडिसीन, बायोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस से इजराइल खूब कमाता है

Image credits: Getty
Hindi

ईरान की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत

2024 में ईरान की GDP 388.84 बिलियन डॉलर है। ईरान की अर्थव्यवस्था और कमाने का सबसे बड़ा सोर्स तेल और प्राकृतिक गैस भंडार हैं। नेचुरल गैस में दुनिया में दूसरा,तेल में तीसरा स्थान है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान vs इजराइल : मिलिट्री पावर

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, इजरायली आर्मी दुनिया में 17वें नंबर और ईरान का 14वां स्थान है। मतलब बड़ी सेना होने के मामले में ईरान, इजराइल से आगे है।

Image credits: Our own
Hindi

इजराइल की सेना कितनी बड़ी है

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के मुताबिक, इजराइल में सेना, नौसेना और अर्धसैनिक बलों में 169,500 एक्टिव, 465,000 रिजर्व और 8,000 अर्धसैनिक बल हैं।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

ईरान के पास कितने सैनिक हैं

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरानी आर्म्ड फोर्सेस मिडिल ईस्ट में सबसे बड़ी है। इसमें करीब 580,000 एक्टिव और करीब 200,000 रिजर्व फोर्स है।

Image credits: Our own

5 मिनट में पहुंचीं 200 मिसाइलें, फिर भी Israel का कुछ न बिगाड़ पाईं

Israel के एक्शन से ठीक पहले सामने आई Hezbollah नेता की बेबस तस्वीर

हिजबुल्लाह चीफ तो मारा गया, अब Lebanon में क्या ढूंढ रही इजराइली सेना?

पाकिस्तान में टैक्स का कोड़ा, डिफाल्टर नहीं खरीद सकेंगे गाड़ी या जमीन