Hindi

5 मिनट में पहुंचीं 200 मिसाइलें, फिर भी Israel का कुछ न बिगाड़ पाईं

Hindi

इजराइल पर ईरान का अटैक

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद से ही ईरान (Iran), इजराइल (Israel) पर भड़का हुआ है। मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर करीब 200 हाई स्पीड बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं।

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरान का हमला कितना सफल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही खत्म कर दिया। कुछ मिसाइलों के टुकड़े जमीन पर जरूर गिरे लेकिन इससे कुछ खास नुकसान नहीं हुआ

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरानी मिसाइलें रोकने में इजराइल का नुकसान

ईरानी मिसाइलों को रोकने के लिए इजरायल को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्हें रोकने अपनी कीमती डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा। ईरान अप्रैल में भी सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागी थीं।

Image credits: Getty
Hindi

12 मिनट में ईरान से इजराइल पहुंची मिसाइलें

ईरान से उड़ान भरने के बाद इजरायल तक पहुंचने में इमाद और गदर मिसाइल सिर्फ 12 मिनट लेती हैं, जिनकी रफ्तार 7,400 किमी प्रति घंटे की है।

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरान की मिसाइलों की ताकत

ईरान ने इस बार इजराइल पर तेज हाइपरसोनिक फतह-2 दागी हैं, जिसकी अधिकतम स्पीड 16,000 किमी प्रति घंटे हैं, मतलब इन्हें पहुंचने में सिर्फ 5-6 मिनट का समय ही लगा होगा।

Image credits: Our own
Hindi

इजराइल को कैसे हुआ नुकसान

बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर ईरान, इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने की कोशिश और आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है, क्योंकि इजरायली डिफेंस सिस्टम की मिसाइलें महंगी हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरानी मिसाइलों को कैसे रोकता है इजराइल

बैलिस्टिक मिसाइलों को अमेरिकी-इजरायली एरो-3 और एरो-2 डिफेंस सिस्टम रोकते हैं। इजरायली डिफेंस सिस्ट में सबसे फेमस आयरन डोम है, जिसका इस्तेमाल छोटी दूरी के हमले रोकने में होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी मिसाइलों को रोकने इजराइल का नुकसान

1 एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम लॉन्च की कीमत 35 लाख डॉलर मतलब करीब 29.35 करोड़ रुपए है। डेविड्स स्लिंग 1 बार में 10 लाख डॉलर की मिसाइल दागता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी मिसाइल की कीमत कितनी है

मतलब 100 मिसाइलें तबाह करने में इजराइल को करोड़ों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ईरानी मिसाइल 10 लाख रुपए से भी कम आती है।

Image Credits: Getty