Hindi

इजराइल के पास जब तक ये 8 चीज, बाल भी बांका नहीं कर सकता ईरान!

Hindi

1. हाईटेक डिफेंस सिस्टम

इजरायल की सबसे बड़ी ताकत आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग जैसे एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो लॉन्ग रेंज से छोटी दूरी की मिसाइलों, रॉकेट, ड्रोन को हवा में ही मार गिराते हैं। इनका निशाना अचूक है

Image credits: Getty
Hindi

2. फाइटर जेट

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली एयरफोर्स के पास 241 लड़ाकू जेट, 48 लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं। इनमें F-35s और F-15s जैसे एडवांस्ड मॉडल शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3. इंटेलिडेंस पावर-साइबर वॉर फेयर

इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद उसकी सबसे बड़ी ताकत है जो अपने दुश्मन को चुन-चुनकर खत्म करने के लिए जानी जाती है। इजराइल का साइबर वॉर फेयर भी काफी मजबूत है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. न्यूक्लियर वेपंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के पास कम से कम एक दर्जन न्यूक्लियर वेपंस हैं। हालांकि, उसने कभी खुलकर नहीं माना है। कई डिफेंस एक्सपर्ट्स और थिंक टैंक इसका अनुमान लगाते हैं।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

5. मिसाइल टेक्नोलॉजी

इजराइल की मिसाइलें काफी ज्यादा हाईटेक, एडवांस्ड और पावरफुल हैं। इजराइल के स्टनर जैसे इंटरसेप्टर सटीक हमलों के लिए हिट-टू-किल तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

6. इजराइल की पावरफुल नेवी

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की नेवी के पास कम से कम 7 युद्धपोत, 6 पनडुब्बियां हैं, जो न्यूक्लियर वेपन ले जाने, लॉन्च करने में सक्षम हैं। खतरों से निपटने में माहिर

Image credits: Getty
Hindi

7. इजराइली आर्मी हाईली ट्रेंड

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, इजराइली आर्मी दुनिया की 20वीं शक्तिशाली आर्मी है। इसके जवान हाईली और वेल ट्रेंड हैं, जो किसी भी तरह के ऑपरेशन को अंजाम देने में माहिर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8. रिसर्च एंड डेवलपमेंट

इजराइल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी रिसर्च-डेवलपमेंट पर काफी खर्च करता है। उसका रक्षा बजट ही 24.4 अरब डॉलर का है, जो उसे बाकी देशों और विरोधियों से मजबूत बनाता है।

Image credits: Getty

Iran के घातक हथियार भी Israel का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे, वजह सिर्फ एक

5 ताकत-5 कमजोरी और 5 चुनौती...15 प्वाइंट में जानें कितना दमदार है ईरान

Iran या Israel: जंग हुई तो किसका साथ देगा भारत,उसके लिए कौन ज्यादा खास

Israel बना रहा खतरनाक प्लान, ईरान ही नहीं दुनियाभर में मचेगा हाहाकार!