Hindi

पल में ईरान पर कहर ढा सकता है इजरायल, जानें इसके मिसाइलों की ताकत

Hindi

मध्य पूर्व में सबसे ताकतवर हैं इजरायल के मिसाइल

इजरायल के पास मध्य पूर्व में सबसे अधिक ताकतवर मिसाइल हैं। इनसे वह पल भर में ईरान पर कहर ढा सकता है। आइए जानते हैं इजरायल के मिसाइलों के बारे में...

Image credits: X-@theglobal202
Hindi

डेलिलाह

छोटी दूरी की हवा से जमीन और जमीन से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है। 185 kg के इस मिसाइल का रेंज 300 km है।

Image credits: X-@Morishsoldier1
Hindi

गेब्रियल

गेब्रियल कम दूरी की समुद्र, जमीन और हवा से दागी जाने वाली एंटीशिप मिसाइल है। इसका इस्तेमाल इजरायली वायु सेना और नौसेना करती है। रेंज 400 km है।

Image credits: X-@JPGrumberg
Hindi

हार्पून

हार्पून अमेरिकी सबसोनिक एंटीशिप क्रूज मिसाइल है। 240 km रेंज वाली यह मिसाइल अपने साथ 224 kg विस्फोटक ले जाती है। इसका इस्तेमाल समुद्री जहाज के खिलाफ होता है।

Image credits: X-@ianellisjones
Hindi

जेरिको 2

जेरिको 2 ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। 3,500 km रेंज वाली इस मिसाइल का वजन 22,000kg है। इससे न्यूक्लियर अटैक किया जा सकता है।

Image credits: X-@Geopolitics121
Hindi

जेरिको 3

जेरिको 3 ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। 29,000 kg के इस मिसाइल का रेंज 6,500 km है। यह पारंपरिक विस्फोटक के साथ परमाणु हथियार भी ले जा सकता है।

Image credits: X-@Samylevy594856
Hindi

LORA

LORA जमीन और समुद्र से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 280 किलोमीटर है। 1,600 kg की यह मिसाइल 600kg विस्फोटक ले जाती है।

Image credits: X-@Vnation_111
Hindi

पोपेई

पोपेई हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज 75 से 90 किलोमीटर है। यह 350kg विस्फोटक से लैस है।

Image credits: X-@FRHoffmann1

इजराइल के पास जब तक ये 8 चीज, बाल भी बांका नहीं कर सकता ईरान!

Iran के घातक हथियार भी Israel का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे, वजह सिर्फ एक

5 ताकत-5 कमजोरी और 5 चुनौती...15 प्वाइंट में जानें कितना दमदार है ईरान

Iran या Israel: जंग हुई तो किसका साथ देगा भारत,उसके लिए कौन ज्यादा खास