Hindi

नसरुल्ला ने खोली अंजू की पोल, भारत लौटने की वजह बच्चे नहीं कुछ और..

Hindi

नसरुल्‍ला संग 5 महीने गुजारने के बाद भारत लौटी अंजू

पाकिस्‍तान में प्रेमी नसरुल्‍ला के साथ 5 महीने गुजारने के बाद राजस्थान की अंजू भारत लौट आई है।

Image credits: Social media
Hindi

भारत लौटी अंजू की उसके प्रेमी ने ही खोल दी पोल

अंजू का कहना है कि वो अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत लौटी है, लेकिन उसके प्रेमी नसरुल्ला ने ही अंजू की पोल खोल दी है।

Image credits: Social media
Hindi

नसरुल्लाह ने बताई अंजू के भारत लौटने की असल वजह

नसरुल्‍ला ने पाकिस्‍तानी मीडिया से बातचीत में अंजू के पाकिस्‍तान छोड़ने की असल वजह बताई है। उसके मुताबिक, अंजू बच्चों के लिए नहीं बल्कि वीजा की वजह से भारत लौटी है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रेमी नसरुल्ला ने बताया- पाकिस्तान ने नहीं बढ़ाया अंजू का Visa

नसरुल्ला के मुताबिक, अंजू का एक महीने का वीजा पहले ही खत्‍म हो गया था और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उसे आगे नहीं बढ़ाया।

Image credits: Social Media
Hindi

अंजू 2-3 महीने में लौट सकती है पाकिस्तान

वीजा नहीं बढ़ने की वजह से ही अंजू को पाकिस्तान से भारत लौटना पड़ा। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू 2 से 3 महीने में एक बार फिर पाकिस्तान लौट आएगी।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू की वीजा प्रॉसेस पूरी होने में लग सकता है वक्त

नसरुल्‍ला के मुताबिक, अंजू को वीजा मिलने की ऑफिशियल प्रॉसेस पूरी होने में अभी 4 महीने से लेकर 1 साल का वक्त लग सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

नसरुल्ला ने जताई भारत आने की ख्वाहिश

नसरुल्‍ला ने कहा कि अगर उसे भारत का वीजा मिलता है तो वो अंजू को वापस लाने के लिए भारत जा सकता है। अंजू के भारत लौटने से पहले नसरुल्ला ने उसे लाहौर में फेयरवेल पार्टी दी थी।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू से नहीं मिलना चाहते पति और बच्चे

बता दें कि भारत आई अंजू उर्फ फातिमा से उसके पति, पिता और बच्‍चों ने मिलने से इनकार कर दिया है। अलवर की रहने वाली अंजू अब तक अपने बच्चों से नहीं मिल पाई है।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू उर्फ फातिमा के 2 बच्चे

अंजू उर्फ फातिमा के दो बच्चे हैं। पति अरविंद से अंजू की 15 साल की एक बेटी और 6 साल का बेटा है।

Image credits: Social media

बंधक बच्चों के साथ हमास की हैवानियत, ड्रग्स दिया, इस वजह से जलाया पैर

इजराइल की इस कसम से घबराया कतर, जानें किस बात का सता रहा डर

कौन है Gaza का लादेन, जिसे खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा इजराइल

'अपनों' के धोखे से तिलमिलाया Hamas, जानें क्यों खंडहर बना Gaza