Hindi

बंधक बच्चों के साथ हमास की हैवानियत, ड्रग्स दिया, इस वजह से जलाया पैर

Hindi

हमास ने बच्चों के साथ की हैवानियत

इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते के अनुसार हमास ने 110 बंधकों को रिहा किया है। इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। बंधकों के रिहा होने पर पता चला है कि हमास ने उनके साथ हैवानियत की।

Image credits: X-Naftali Bennett
Hindi

हमास ने बच्चों को दिया ड्रग्स

बंधक बनाए गए बच्चे इजरायल पहुंचे हैं तो पता चला है कि उनके साथ हमास ने किस कदर हैवानियत की। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों को ड्रग्स दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

हमास ने जला दिए बच्चों के पैर

भागने की स्थिति में अगवा किए गए बच्चों की पहचान की जा सके इसके लिए हमास के आतंकियों ने उनके पैर जला दिए थे। इसके लिए आतंकी दिल दहलाने वाला तरीका अपनाते थे।

Image credits: X-IDF
Hindi

बाइक के साइलेंसर से जलाए पैर

आतंकी पहले बाइक स्टार्ट कर उसके साइलेंसर को खूब गर्म करते फिर बच्चे के पैर को साइलेंसर से सटा देते। इस तरह वे बच्चों के शरीर पर पहचान के लिए निशान बनाते थे।

Image credits: Twitter
Hindi

रिहा हुए बच्चों के चाचा ने बताया दिया गया ड्रग्स

12 साल के यागिल और 16 साल के याकोव को 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने किबुत्ज नीर ओज से अगवा किया था। बच्चों के रिहा होने पर उनके चाचा यानीव ने बताया कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

पहचान के लिए घावों का किया इस्तेमाल

यानीव ने बताया कि हमास के आतंकी जले हुए घावों को पहचान के तौर पर इस्तेमाल करते थे। बच्चों को बार-बार नशीली दवाएं दी जाती थीं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता था।

Image credits: X-Prime Minister of Israel
Hindi

नफ्ताली बेनेट ने बताया हमास ने जलाए बच्चों के पैर

इजरायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट ने एक्स पर बताया कि आतंकियों ने 13 साल के यागेल याकोव और उसके भाई ओर को बंधक बना लिया था। उनके पैर जला दिया गए थे।

Image credits: X-Prime Minister of Israel
Hindi

13 साल के बच्चे का पैर जलाया

नफ्ताली बेनेट ने बताया कि आतंकियों ने पैर इसलिए जलाए ताकि भागने की स्थिति में बच्चों की पहचान की जा सके। आतंकियों ने धातु का गर्म टुकड़ा 13 साल के बच्चे के पैरों में चिपका दिया।

Image credits: X-Prime Minister of Israel

इजराइल की इस कसम से घबराया कतर, जानें किस बात का सता रहा डर

कौन है Gaza का लादेन, जिसे खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा इजराइल

'अपनों' के धोखे से तिलमिलाया Hamas, जानें क्यों खंडहर बना Gaza

कौन है बिहार का ये लाल, जिसने Canada के PM को दिया मुंहतोड़ जवाब