Hindi

कौन है Gaza का लादेन, जिसे खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा इजराइल

Hindi

याह्या सिनवार के खात्मे से पहले इजराइल को चैन नहीं

हमास-इजराइल जंग भले ही कुछ दिनों के लिए थम गई है, लेकिन इजराइल हमास के 'बिन लादेन' यानी याह्या सिनवार को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा।

Image credits: Getty
Hindi

जल्द होगा गाजा के 'लादेन' का खात्मा

इजरायल ने गाजा के 'लादेन' के गढ़ पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है। जल्द इजरायली सेना हमास के आतंकी याह्या सिनवार के गढ़ खान यूनिस हमला कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

खान यूनिस में ही हमास ने छुपा रखे बंधक

इजराइल की सेना को शक है कि खान यूनिस में हमास ने इजरायली बंधकों को छिपा रखा है। याह्या सिनवार भी अपने साथियों और कई बंधकों के साथ यहीं पर छुपा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर खत्म होते ही हमले की आशंका

इजरायल ने साफतौर पर फिलिस्तीनियों को खान यूनिस छोड़ने के लिए कहा है। ये हमला हमास के साथ संघर्षविराम समझौता खत्म होते ही किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने खान यूनिस में दी चेतावनी

इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने खान यूनिस में पर्चे गिराए हैं, जिनमें लिखा है कि हमास का साथ देने वाले हर घर को खत्म किया जाएगा। लोग या तो अपने घर छोड़ दें या फिर मरने को तैयार हो जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल आगे नहीं चाहता शांति समझौता

इजराइल किसी भी कीमत पर हमास के साथ शांति समझौते को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि वो हर हाल में इजराइली नागरिकों की हत्या के गुनहगार याह्या सिनवार को खत्म करना चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas की उल्टी गिनती शुरू

IDF से जुड़े पूर्व ब्रिटिश सेना कमांडर रिचर्ड केम्प के मुताबिक, हमास की हालत खस्ता हो चुकी है। हमास भले लड़ाई जारी रखे, लेकिन उसके ज्यादातर नेता और लड़ाके अब जान बचाकर भागेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जान बचाने हथियार डालेंगे हमास के आतंकी

कर्नल रिचर्ड केम्प के मुताबिक, इजरायल के हमले से बचने के लिए अब हमास के कुछ आतंकी अपने हथियार डालते हुए गाजा की आम जनता में शामिल हो जाएंगे।

Image credits: Getty

'अपनों' के धोखे से तिलमिलाया Hamas, जानें क्यों खंडहर बना Gaza

कौन है बिहार का ये लाल, जिसने Canada के PM को दिया मुंहतोड़ जवाब

गाजा में भूखमरी, बच्चों में कुपोषण! इजराइल-हमास युद्ध के साइड इफेक्ट्स

सीजफायर के बाद Gaza में इजराइली सेना का तीन टारगेट, बैटल प्लान तैयार