हमास-इजराइल जंग भले ही कुछ दिनों के लिए थम गई है, लेकिन इजराइल हमास के 'बिन लादेन' यानी याह्या सिनवार को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा।
इजरायल ने गाजा के 'लादेन' के गढ़ पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है। जल्द इजरायली सेना हमास के आतंकी याह्या सिनवार के गढ़ खान यूनिस हमला कर सकती है।
इजराइल की सेना को शक है कि खान यूनिस में हमास ने इजरायली बंधकों को छिपा रखा है। याह्या सिनवार भी अपने साथियों और कई बंधकों के साथ यहीं पर छुपा हुआ है।
इजरायल ने साफतौर पर फिलिस्तीनियों को खान यूनिस छोड़ने के लिए कहा है। ये हमला हमास के साथ संघर्षविराम समझौता खत्म होते ही किया जा सकता है।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने खान यूनिस में पर्चे गिराए हैं, जिनमें लिखा है कि हमास का साथ देने वाले हर घर को खत्म किया जाएगा। लोग या तो अपने घर छोड़ दें या फिर मरने को तैयार हो जाएं।
इजराइल किसी भी कीमत पर हमास के साथ शांति समझौते को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि वो हर हाल में इजराइली नागरिकों की हत्या के गुनहगार याह्या सिनवार को खत्म करना चाहता है।
IDF से जुड़े पूर्व ब्रिटिश सेना कमांडर रिचर्ड केम्प के मुताबिक, हमास की हालत खस्ता हो चुकी है। हमास भले लड़ाई जारी रखे, लेकिन उसके ज्यादातर नेता और लड़ाके अब जान बचाकर भागेंगे।
कर्नल रिचर्ड केम्प के मुताबिक, इजरायल के हमले से बचने के लिए अब हमास के कुछ आतंकी अपने हथियार डालते हुए गाजा की आम जनता में शामिल हो जाएंगे।