Hindi

गाजा में भूखमरी, बच्चों में कुपोषण! इजराइल-हमास युद्ध के साइड इफेक्ट्स

Hindi

गाजा पट्टी में भूखमरी

इजरायल-हमास की जंग अब 50 दिनों से ज्यादा हो गई है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) चीफ सिंडी मैक्केन ने चेतावनी दी है कि 'गाजा भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है।'

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मानवीय मदद की जरूरत

CBS न्यूज से बातचीत में मैक्केन ने कहा कि गाजा में मानवीय मदद की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि भूखमरी से गाजा पट्टी में बीमारी और कई घातक परिणाम हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बढ़ेगा कुपोषण

यूनिसेफ के हालिया आंकड़ों पर पूछे सवाल के जवाब में मैक्केन ने कहा, 'यह संकेत है कि गाजा में बच्चों में गंभीर कुपोषण करीब 30% तक बढ़ सकता है। ये क्षेत्र भूखमरी की चपेट में आ रहा है'

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बच्चों की मदद करें

मैक्केन ने गाजा में सहायता ट्रकों को आने की अपील की। उन्होंने कहा, 'बच्चों को पर्याप्त सहायता मौजूदा शत्रुता से पहले है। युद्धविराम बाद WFP 1 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रहा।'

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के लिए युद्ध विनाशकारी

सिंडी मैक्केन ने कहा, 'गाजा में बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने बहुत कुछ करना होगा। यह विनाशकारी घटना है। हमे इन लोगों को खाना खिलाने की जरूरत है। ये सभी संकट में हैं।'

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास सीजफायर

इजरायल-हमास के बीच चार दिवसीय अस्थायी संघर्ष विराम चल रहा है। रविवार देर रात गाजा में हमास की कैद से 17 बंधकों की रिहाई हुई। इसमें 14 इजराइली और तीन विदेशी नागरिक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने कब-कब कितने बंधक छोड़े

सीजफायद के बाद हमास ने पहले दिन शुक्रवार को 24 बंधक, शनिवार को 17 बंधकों को रिहा किया। सोमवार को 50 बंधकों को रिहा किए जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मानवीय सहायता

युद्धविराम के बीच टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, गाजा में मानवीय सहायता वाले 200 ट्रक पहुंच चुके हैं। युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार कुछ मदद उत्तरी क्षेत्रों तक पहुंची है।

Image Credits: Getty