इजरायल-हमास की जंग अब 50 दिनों से ज्यादा हो गई है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) चीफ सिंडी मैक्केन ने चेतावनी दी है कि 'गाजा भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है।'
CBS न्यूज से बातचीत में मैक्केन ने कहा कि गाजा में मानवीय मदद की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि भूखमरी से गाजा पट्टी में बीमारी और कई घातक परिणाम हो सकते हैं।
यूनिसेफ के हालिया आंकड़ों पर पूछे सवाल के जवाब में मैक्केन ने कहा, 'यह संकेत है कि गाजा में बच्चों में गंभीर कुपोषण करीब 30% तक बढ़ सकता है। ये क्षेत्र भूखमरी की चपेट में आ रहा है'
मैक्केन ने गाजा में सहायता ट्रकों को आने की अपील की। उन्होंने कहा, 'बच्चों को पर्याप्त सहायता मौजूदा शत्रुता से पहले है। युद्धविराम बाद WFP 1 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रहा।'
सिंडी मैक्केन ने कहा, 'गाजा में बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने बहुत कुछ करना होगा। यह विनाशकारी घटना है। हमे इन लोगों को खाना खिलाने की जरूरत है। ये सभी संकट में हैं।'
इजरायल-हमास के बीच चार दिवसीय अस्थायी संघर्ष विराम चल रहा है। रविवार देर रात गाजा में हमास की कैद से 17 बंधकों की रिहाई हुई। इसमें 14 इजराइली और तीन विदेशी नागरिक हैं।
सीजफायद के बाद हमास ने पहले दिन शुक्रवार को 24 बंधक, शनिवार को 17 बंधकों को रिहा किया। सोमवार को 50 बंधकों को रिहा किए जा सकते हैं।
युद्धविराम के बीच टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, गाजा में मानवीय सहायता वाले 200 ट्रक पहुंच चुके हैं। युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार कुछ मदद उत्तरी क्षेत्रों तक पहुंची है।