इजरायल-हमास युद्ध पर अभी विराम लगा हुआ है। दोनों के बीच चार दिनों का सीजफायर लागू है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे और अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाया।
गाजा पट्टी पहुंचकर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह लड़ाई अंत तक जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने सेना के कमांडर और सैनिकों से सुरक्षा की जानकारी ली, साथ ही सुरंग का दौरा भी किया।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हमें कोई रोक नहीं पाएगा। हम अपने सभी लक्ष्य हासिल करेंगे। हम बंधकों को वापस लाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। गाजा में हमारा टारगेट साफ है।'
सीजफायर के तीसरे दिन 26 नवंबर को हमास ने बंधकों के तीसरे बैच में 13 बंदियों को छोड़ा। इसमें एक रूसी-अमेरिकी नागरिक भी थे। वहीं, इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा।
इजराइली सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने रविवार देर रात बैठकर कर बताया कि सीजफायद के बाद उनका बैटल प्लान तैयार है। इस बैठक में सीजफायर के बाद की कार्रवाई पर भी चर्चा की।
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, युद्धविराम खत्म होने के बाद इजराइली सेना एक बार फिर गाजा पर हमले करेगी। इसकी पूरी रणनीति तैयार हो गई है। अप्रूवल बैठक पर भी चर्चा हुई।
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दोहराया कि इजराइल हमास के खात्मे तक नहीं रुकने वाला है। जंग में सिर्फ तीन टारगेट पर इजराइली सैनिकों का फोकस है।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं। पहला-हमास का खात्मा, दूसरा- बंधकों की वापसी, तीसरा- सुनिश्चित करना कि गाजा फिर कभी इजराइल के लिए खतरा न बन पाए।'