Hindi

सीजफायर के बाद Gaza में इजराइली सेना का तीन टारगेट, बैटल प्लान तैयार

Hindi

गाजा में सीजफायर कब तक

इजरायल-हमास युद्ध पर अभी विराम लगा हुआ है। दोनों के बीच चार दिनों का सीजफायर लागू है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे और अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाया।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक होगी इजराइल-हमास की जंग

गाजा पट्टी पहुंचकर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह लड़ाई अंत तक जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने सेना के कमांडर और सैनिकों से सुरक्षा की जानकारी ली, साथ ही सुरंग का दौरा भी किया।

Image credits: Getty
Hindi

बेंजामिन नेतन्याहू का प्लान

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हमें कोई रोक नहीं पाएगा। हम अपने सभी लक्ष्य हासिल करेंगे। हम बंधकों को वापस लाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। गाजा में हमारा टारगेट साफ है।'

Image credits: Wikipedia
Hindi

26 नवंबर को क्या हुआ

सीजफायर के तीसरे दिन 26 नवंबर को हमास ने बंधकों के तीसरे बैच में 13 बंदियों को छोड़ा। इसमें एक रूसी-अमेरिकी नागरिक भी थे। वहीं, इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का बैटल प्लान तैयार

इजराइली सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने रविवार देर रात बैठकर कर बताया कि सीजफायद के बाद उनका बैटल प्लान तैयार है। इस बैठक में सीजफायर के बाद की कार्रवाई पर भी चर्चा की।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर के बाद गाजा में क्या होगा

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, युद्धविराम खत्म होने के बाद इजराइली सेना एक बार फिर गाजा पर हमले करेगी। इसकी पूरी रणनीति तैयार हो गई है। अप्रूवल बैठक पर भी चर्चा हुई।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में इजलाइल का प्लान

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दोहराया कि इजराइल हमास के खात्मे तक नहीं रुकने वाला है। जंग में सिर्फ तीन टारगेट पर इजराइली सैनिकों का फोकस है।

Image credits: Instagram
Hindi

गाजा में इजराइल का लक्ष्य

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं। पहला-हमास का खात्मा, दूसरा- बंधकों की वापसी, तीसरा- सुनिश्चित करना कि गाजा फिर कभी इजराइल के लिए खतरा न बन पाए।'

Image credits: Twitter

हमास की कैद से आजाद हुई माया, हमले वाले दिन पिता से कहा था अब न बचूंगी

क्या गाजा में कम हो रहा हमास का रसूख, जानें कितनी बढ़ी नफरत?

इजरायल-हमास जंग की फेक न्यूज फैलाकर कौन लोग हो गए मालामाल?

कतर की वो कूटनीति जिसने दुनिया के बड़े मसले चुटकियों में सुलझा दिए !