कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।
कनाडा ने भारत के एक मुख्य राजनयिक को निकाला, जिसके बाद भारत ने भी कड़ा एक्शन लेते हुए कनाडा के 41 डिप्लोमैट्स को भारत छोड़ने के लिए कह दिया था।
भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा- किसी क्रिया की विपरीत प्रतिक्रिया जरूर होती है। उन्होंने हमारे राजनियक को निकाला, जिसके बाद हमने एक्शन लिया।
भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार के मुताबिक, जस्टिन ट्रुडो के बयान के बाद भारत में लोग काफी गुस्से में थे। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला किया।
संजय कुमार के मुताबिक, कनाडा ने बिना कोई सबूत दिए या जांच के भारत पर दोष मढ़ दिया। जबकि हमने कहा कि अगर कनाडा के पास कोई सबूत है तो हमें दे, हम एक्शन लेंगे।
भारत के राजदूत संजय कुमार ने कहा कि कनाडा की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ हो रहा है। कुछ कनाडाई भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं।
संजय कुमार ने कहा कि ज्यादातर खालिस्तानी आतंकी जो कनाडा में हैं, वे अपना गैंग भारत में चला रहे हैं। वे ड्रग्स, हथियार की तस्करी कर रहे हैं।
संजय कुमार वर्मा भारतीय विदेश सेवा के सीनियर ऑफिसर हैं। 28 जुलाई, 1965 को बिहार में पैदा हुए संजय कुमार वर्मा ने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है।
संजय कुमार ने IIT दिल्ली से भौतिकी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। 1988 में वे भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुने गए। वर्मा वियतनाम, जापान, तुर्की समेत कई देशों में सेवाएं दे चुके हैं।