Hindi

'अपनों' के धोखे से तिलमिलाया Hamas, जानें क्यों खंडहर बना Gaza

Hindi

हार की कगार पर पहुंच Hamas

पिछले डेढ़ महीने से युद्ध झेल रहा हमास अब हार की कगार पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर, इजराइल ने अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद को साफ कहा है कि वो हमास के कमांडरों को मार गिराए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को 'अपनों' से ही मिला धोखा

हमास को उम्‍मीद थी कि इजराइल के साथ जंग में ईरान और हिज्‍बुल्‍ला उसका साथ देंगे। लेकिन अमेरिका के दखल के बाद दोनों ने ही घुटने टेक दिए और इस जंग में कूदने से साफ मना कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

जानें अपनी हार के लिए हमास ने किन्हें ठहराया दोषी?

यही वजह है कि इजराइल से अकेले लड़ रहा हमास अब हार की कगार पर पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास इस हार के लिए ईरान ओर हिजबुल्ला को दोषी ठहरा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्यों ईरान-हिजबुल्लाह ने नहीं दिया Hamas का साथ

इंडिया नैरेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने ईरान और हिजबुल्लाह को धमकी दी कि वो इस जंग से दूर रहे। इससे दोनों डर गए और गाजा की जंग से किनारा कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

तो ईरान-हिजबुल्लाह का हाल भी Gaza जैसा होता

अगर ईरान अमेरिका की धमकी को नजरअंदाज करता तो इसके नतीजे बुरे हो सकते थे। अमेरिका ईरान का हाल भी गाजा की तरह कर देता।

Image credits: Getty
Hindi

इसी डर के चलते ईरान ने हमास से कर लिया किनारा

इसी डर के चलते ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍ला खुमैनी ने हमास के नेता इस्‍माइल हानिया से साफ कहा था कि उसने इजराइल पर अचानक हमला करने से पहले उसे क्यों नहीं बताया।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान ने साफ कहा- वो इजराइल की जंग में नहीं देगा हमास का साथ

ईरान ने साफ कह दिया था कि हमास-इजराइल की जंग में ईरान शामिल नहीं होगा। वहीं, लेबनान समर्थित आतंकी गुट हिजबुल्ला ने भी हमास का खुलकर साथ देने से साफ मना कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन को समर्थन का मतलब ये नहीं कि हम जंग लड़ें

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्‍मद जावेद जारिफ का भी कहना है कि हमारा फिलिस्तीन को समर्थन देने का मतलब ये कतई नहीं है कि हम युद्ध में उनके साथ लड़ेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के प्रति ईरान का रवैया देख भड़के हुए हैं आतंकी

खुद को इस्लामिक दुनिया का मसीहा बताने वाले ईरान का उसके प्रति ये रवैया देखकर हमास के आतंकी भड़के हुए हैं। चौतरफा घिर चुके हमास के पास अब समझौते के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

Image Credits: Getty