Hindi

इजराइल की इस कसम से घबराया कतर, जानें किस बात का सता रहा डर

Hindi

कहां छुपे हैं हमास के प्रमुख नेता

हमास से इजराइल से बदला ले लिया है। IDF ने गाजा में उसके एक-एक ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इजराइली सेना के डर से हमास के प्रमुख नेता कतर की राजधानी दोहा और दूसरे देश में पनाह लिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कतर को किस बात का डर

कतर को डर सता रहा है कि इजरायल का सीक्रेट सर्विस मोसाद उसके देश में बैठे हमास के आकाओं को मारने का ऑपरेशन चला सकता है। हालांकि मोसाद ने ऐसे किसी मिशन से इंकार किया है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इजराइल ने क्या कसम खाई है

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमले कर 1,400 लोगों को मार डाला। जवाब में इजराइली सेना ने गाजा में हमले किए और कसम खाई कि हमास को पूरी तरह तबाह करके ही छोड़ा जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की कसम से घबराया कतर

इजराइल की कसम से हमास के प्रमुख नेता गाजा, इस्तांबुल, बेरूत और दोहा में छिप गए हैं। हमास-इजरायल के शांति वर्ता कर रहे कतर को डर है कि इजरायल का एक्शन उस पर भारी न पड़ जाए।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल के एक्शन से कतर को क्या खतरा

इजराइल ने हमास के आकाओं इस्माइल हानिया, खालिद मेशाल जैसों को मिटाने की कसम खाई है। कतर को डर है कि अगर ऐसा हुआ तो उसकी धरती पर हमला हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

मोसाद कतर में चलाएगा मिशन?

दरअसल, इजरायल पहले भी विदेशी धरती पर दुश्मनों को मिटाने के लिए कई बार हमले कर चुका है। अर्जेंटीना में मोसाद ने अपने दुश्मन एडोल्फ आइशमन को मारने सफल ऑपरेशन चला चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन है इस्माइल हानिया

हमास का सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया को मारने की इजराइल ने कसम खाई है। वह 2004 में फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बना लेकिन 2007 को फतह व हमास के संघर्ष के बाद उसे पद से हटा दिया गया था

Image credits: Getty
Hindi

हमास के संस्थापक का सहयोगी

अगस्त 2021 में दोबारा से इस्माइल हानिया चार साल के लिए फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री चुना गया। वह हमास के संस्थापक अहमद यासीन का पूर्व सहयोगी है और अब बचने के लिए कतर में छिपा है।

Image credits: Getty

कौन है Gaza का लादेन, जिसे खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा इजराइल

'अपनों' के धोखे से तिलमिलाया Hamas, जानें क्यों खंडहर बना Gaza

कौन है बिहार का ये लाल, जिसने Canada के PM को दिया मुंहतोड़ जवाब

गाजा में भूखमरी, बच्चों में कुपोषण! इजराइल-हमास युद्ध के साइड इफेक्ट्स