Hindi

1 और मुस्लिम देश ने लिया Israel से पंगा,नेतन्याहू ने किया जैसे को तैसा

Hindi

ईरान के बाद अब तुर्की ने लिया इजराइल से पंगा

हमास-इजराइल की जंग के बीच तुर्की ने एक बार फिर नेतन्याहू से पंगा लिया है। तुर्की ने अपने 54 तरह के प्रोडक्ट्स को इजरायल भेजने पर बैन लगा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने भी तुर्की को किया जैसे का तैसा

इसके जवाब में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी कहां चुप रहने वाले थे। इजराइल ने तुर्की से आयात किए जाने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की ने इजराइल जाने वाले 54 सामानों पर लगाया बैन

बता दें कि तुर्की ने जिन 54 प्रोडक्ट्स के निर्यात पर बैन लगाया है, उनमें एल्युमिनियम, स्टील, कंस्ट्रक्शन आइटम्स, जेट फ्यूल, केमिकल और फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की ने इजराइल पर बैन लगाने की पीछे बताई ये वजह

इजराइल पर लगाए गए बैन से पहले तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा था कि इजरायल ने तुर्की सेना के विमान को गाजा में मदद पहुंचाने से रोका है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर होने तक इजराइल पर जारी रहेगा प्रतिबंध

इससे नाराज होकर तुर्की ने फैसला किया कि जब तक गाजा में सीजफायर नहीं होता और वहां के लोगों को मदद ले जाने की परमिशन नहीं दी जाती, तब तक इजराइल जाने वाले सामानों पर बैन रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने भी दिया तुर्की को करारा जवाब

तुर्की द्वारा सामानों पर बैन लगाने के बाद इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा- एर्दोगान एक बार फिर हमास आतंकियों के समर्थन के लिए तुर्की के हितों की भेंट चढ़ा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एर्दोगान पर लगातार बन रहा था बैन का दवाब

बता दें कि तुर्की ने इजरायल पर ये बैन उस वक्त लगाया है, जब राष्ट्रपति एर्दोगान पर आलोचक लगातार इस बात का दबाव बना रहे थे कि वो इजराइल पर एक्शन क्यों नहीं ले रहा।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

आलोचकों ने एर्दोगान पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा-एक तरफ तुर्की गाजा को लेकर इजराइल पर आरोप मढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ उसी के साथ व्यापार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सभी इस्लामिक देश मिलकर कर रहे इजराइल का विरोध

बता दें कि गाजा में चल ही जंग के खिलाफ तमाम इस्लामिक देश मिलकर इजराइल का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, इजराइल ने साफ कहा है कि वो हमास के खात्मे के बिना जंग नहीं रोकेगा।

Image Credits: Getty