हमास-इजराइल की जंग के बीच तुर्की ने एक बार फिर नेतन्याहू से पंगा लिया है। तुर्की ने अपने 54 तरह के प्रोडक्ट्स को इजरायल भेजने पर बैन लगा दिया।
इसके जवाब में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी कहां चुप रहने वाले थे। इजराइल ने तुर्की से आयात किए जाने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि तुर्की ने जिन 54 प्रोडक्ट्स के निर्यात पर बैन लगाया है, उनमें एल्युमिनियम, स्टील, कंस्ट्रक्शन आइटम्स, जेट फ्यूल, केमिकल और फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।
इजराइल पर लगाए गए बैन से पहले तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा था कि इजरायल ने तुर्की सेना के विमान को गाजा में मदद पहुंचाने से रोका है।
इससे नाराज होकर तुर्की ने फैसला किया कि जब तक गाजा में सीजफायर नहीं होता और वहां के लोगों को मदद ले जाने की परमिशन नहीं दी जाती, तब तक इजराइल जाने वाले सामानों पर बैन रहेगा।
तुर्की द्वारा सामानों पर बैन लगाने के बाद इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा- एर्दोगान एक बार फिर हमास आतंकियों के समर्थन के लिए तुर्की के हितों की भेंट चढ़ा रहे हैं।
बता दें कि तुर्की ने इजरायल पर ये बैन उस वक्त लगाया है, जब राष्ट्रपति एर्दोगान पर आलोचक लगातार इस बात का दबाव बना रहे थे कि वो इजराइल पर एक्शन क्यों नहीं ले रहा।
आलोचकों ने एर्दोगान पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा-एक तरफ तुर्की गाजा को लेकर इजराइल पर आरोप मढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ उसी के साथ व्यापार कर रहा है।
बता दें कि गाजा में चल ही जंग के खिलाफ तमाम इस्लामिक देश मिलकर इजराइल का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, इजराइल ने साफ कहा है कि वो हमास के खात्मे के बिना जंग नहीं रोकेगा।