पिछले हफ्ते सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमले में अपने टॉप मिलिट्री कमांडर की मौत से बौखलाया ईरान लगातार इजराइल को धमकियां दे रहा है।
इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर हमला करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, ईरान की जवाबी कार्रवाई के डर से नेतन्याहू लगातार हमले की रणनीति बना रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ईरान की तरफ से कोई हमला हुआ तो इजराइल जवाब में उसके परमाणु ठिकानों पर हमला बोल सकता है। इसके लिए इजरायली एयरफोर्स प्रैक्टिस में जुटी है।
ईरान के पास कई परमाणु प्लांट्स हैं, जिनमें बिजली संयंत्र, यूरेनियम खदानें और न्यूक्लियर रिएक्टर शामिल हैं। इनमें से किसी पर भी हमला हुआ तो मिडिल-ईस्ट में जंग और भड़क सकती है।
बता दें कि पिछले हफ्ते दमिश्क स्थित ईरान केदूतावास पर हवाई हमला हुआ था, जिसमें ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी समेत 7 लोग मारे गए थे।
इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने दोटूक कहा था कि इजराइल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम उसे किसी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं।
ईरान की ओर से दी गई इस धमकी के बाद से ही इजराइल उसके हर एक हमले का जवाब देने की तैयारी कर चुका है। अगर ईरान हमला करता है, तो इजराइल भी रुकने वाला नहीं है।