World news

इधर ईरान देता रहा गीदड़भभकी, उधर इजराइल ने बनाया खतरनाक प्लान

Image credits: Getty

बदले की आग में जल रहा ईरान दे रहा धमकियां

पिछले हफ्ते सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमले में अपने टॉप मिलिट्री कमांडर की मौत से बौखलाया ईरान लगातार इजराइल को धमकियां दे रहा है।

Image credits: Getty

लेकिन इजराइल ने ईरान को निपटाने बनाया खतरनाक प्लान

इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर हमला करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, ईरान की जवाबी कार्रवाई के डर से नेतन्याहू लगातार हमले की रणनीति बना रहे हैं।

Image credits: Getty

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोलने की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ईरान की तरफ से कोई हमला हुआ तो इजराइल जवाब में उसके परमाणु ठिकानों पर हमला बोल सकता है। इसके लिए इजरायली एयरफोर्स प्रैक्टिस में जुटी है।

Image credits: Social media

मिडिल-ईस्ट में अब जंग और भड़कने के आसार

ईरान के पास कई परमाणु प्लांट्स हैं, जिनमें बिजली संयंत्र, यूरेनियम खदानें और न्यूक्लियर रिएक्टर शामिल हैं। इनमें से किसी पर भी हमला हुआ तो मिडिल-ईस्ट में जंग और भड़क सकती है।

Image credits: Getty

ईरान ने इजराइल पर लगाया टॉप कमांडर की मौत का आरोप

बता दें कि पिछले हफ्ते दमिश्क स्थित ईरान केदूतावास पर हवाई हमला हुआ था, जिसमें ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी समेत 7 लोग मारे गए थे।

Image credits: Getty

ईरान की दोटूक- हम इजराइल को बख्शने वाले नहीं

इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने दोटूक कहा था कि इजराइल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम उसे किसी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं।

Image credits: Getty

ईरान की धमकी के बाद इजराइल ने कसी कमर

ईरान की ओर से दी गई इस धमकी के बाद से ही इजराइल उसके हर एक हमले का जवाब देने की तैयारी कर चुका है। अगर ईरान हमला करता है, तो इजराइल भी रुकने वाला नहीं है।

Image credits: Getty