Hindi

अपनी ही चाल में फंसा इजराइल, Gaza पर लिया 1 फैसला बना गले की हड्डी

Hindi

इजराइल ने साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाया

इजराइल ने हाल ही में साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया। हालांकि, इस फैसले से नेतन्याहू अब अपने ही घर में फंसते जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू इस फैसले से अपने ही घर में घिरे

इजराइल के कई मंत्री नेतन्याहू के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इजराइल को गाजा पर नए सिरे से हमले करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के मामले में नेतन्याहू का हो रहा दोतरफा विरोध

गाजा के मामले में नेतन्याहू को दोतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ उनके पास अमेरिका और दूसरे देशों का दबाव है, तो दूसरी ओर वो अपनों का विद्रोह भी झेल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा से सैनिकों की वापसी को सीजफायर से जोड़ा

दरअसल, इजराइल ने हाल ही में साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है। इस कदम को युद्धविराम समझौते से जोड़कर देखा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली मंत्रियों ने राफा में नए सिरे से हमले की बात कही

हालांकि, इस फैसले का विरोध खुद इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेनगविर ने किया है। उन्होंने नेतन्याहू से राफा में नए सिरे से जमीनी हमले शुरू करने की बात कही है।

Image credits: Getty
Hindi

..तो नेतन्याहू नहीं रह पाएंगे इजराइल के PM

बेनगविर ने तो ये तक कह दिया है कि साउथ गाजा से IDF सैनिकों की वापसी के फैसले के बाद नेतन्याहू PM पद पर नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा- हमास को हराए बिना इस तरह के फैसले ठीक नहीं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सैनिकों की वापसी का फैसला इजराइल को कर रहा कमजोर

इजरायल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने कहा- ये फैसला इजरायल की जीत की संभावना को कमजोर कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय दबाव में युद्ध से जुड़े फैसले लेना इजराइल के हितों का नुकसान है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आखिरी किले राफा में जमीनी हमले करेगा इजराइल

बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि इजरायल हमास के आखिरी किले राफा में भी जमीनी हमले करेगा। उन्होंने कहा कि हमास पर हमारी जीत के लिए राफा में आतंकियों का सफाया जरूरी है।

Image credits: Getty

खुद से 400 गुना बड़े सूर्य को कैसे ग्रहण लगाता है चांद,दिलचस्प है Fact

Gaza में इजराइल का कहर देख कांप उठे लोग,उजड़े घर देख नहीं थम रहे आंसू

बदल गया ईरान का मूड? इजराइल पर हमला न करने की रखी 1 शर्त

इजराइल को सबक सिखाने अब इस देश ने रची साजिश, क्या है भारत का स्टैंड?