दमिश्क के वाणिज्य दूतावास पर हुए हवाई हमले में टॉप कमांडर की मौत के बाद ईरान लगातार इजराइल पर अटैक की धमकी दे रहा था लेकिन अब उसने बदला लेने वाला प्लान बदल दिया है।
ईरान ने कहा है कि वह इजरायल पर हमला नहीं करेगा लेकिन इसके लिए एक शर्त माननी होगी। ईरानी न्यूज आउटलेट जदेह ने एक अरब राजनयिक सूत्र के हवाले से ये बड़ी जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को एक संदेश भेजकर तेहरान ने शर्त रखी है कि अगर गाजा में युद्धविराम होता है तो वह अपने कमांडर की मौत का बदला इजराइल से नहीं लेगा और हमले नहीं करेगा।
ईरानी न्यूज आउटलेट ने अनुसार, अज्ञात सूत्र ने दो दिन पहले जदेह न्यूज से बताया 'अगर अमेरिका स्थिति कंट्रोल कर लेता है तो बाइडन प्रशासन की बड़ी सफलता होगी, हम भी उस आगे बढ़ सकते हैं'
ये रिपोर्ट तब आई है जब मिस्र की राजधानी काहिरा में इजरायल-हमास युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की बातचीत चल रही है। उधर, इजराइल ईरान से संभावित हमले को लेकर सेना को अलर्ट पर रखा है।
1 मार्च 2024 को दमिश्क में ईरान वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में ईरान की एलीट फोर्स इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के टॉप कमांडर मोहम्मद रेजा जहेदी, डिप्टी समेत 7 लोग मारे गए।
ईरान और सीरिया ने इस हवाई हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया था। हालांकि, इजरायल ने न तो इस हमले की जिम्मेदारी ली और ना ही इनकार किया था। ईरान ने उसे बदला लेने की धमकी दी।