Hindi

Gaza में इजराइल का कहर देख कांप उठे लोग,उजड़े घर देख नहीं थम रहे आंसू

Hindi

साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा इजराइल

पिछले 6 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग अब धीमी पड़ती दिख रही है। इजरायल अब साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अपने घरों की तरफ लौट रहे Gaza के लोग

इससे अब गाजा के लोग भी अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। हालांकि, गाजा में अब चारों तरफ बस इमारतों का मलबा और खंडहर ही बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में हर तरफ बस मौत की गंध..

इजरायली सैनिकों के हटने के बाद साउथ गाजा के खान यूनिस पहुंची महिला महातिर के मुताबिक, यहां से अब मौत जैसी गंध आ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

हमारे पास कोई शहर नहीं, बस मलबा बचा है..

वहीं, गाजा के एक और शख्स ने कहा- अब हमारे पास कोई शहर नहीं बस मलबा ही बचा है। बता दें कि मलबा हटाकर अब भी लोगों के शव निकाले जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे लेकिन..

इजरायली सेना के खान यूनिस से पीछे हटने के फैसले के बाद यहां रहने वाले लोग अब अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। हालांकि, अब उनके हाथ निराशा के अलावा कुछ नहीं बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

कभी खान यूनिस इलाके में रहते थे 4 लाख लोग

7 अक्टूबर से पहले खान यूनिस और उसके आसपास के इलाके में करीब 4 लाख लोग रहते थे। लेकिन इजराइली हमले के बाद यहां बस मलबा और खंडर ही बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

भले ही हमारे पास छत नहीं, लेकिन तंबू से तो बेहतर

हालांकि, गाजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही हमारे घर अब रहने लायक नहीं बचे हैं, लेकिन फिर भी ये तंबू में रहने से तो अच्छा ही है।

Image credits: Getty
Hindi

थोड़ा-बहुत सामान लिए अपने आशियाने तलाश रहे लोग

गाजा में कई लोग अपने सिर पर गद्दा और थोड़ा बहुत सामान लेकर इस उम्मीद में लौट रहे हैं कि शायद उनके घर की दीवारें सही सलामत बची हों।

Image credits: Getty
Hindi

अब राफा शहर में जमीनी हमला करेगी इजराइली सेना

वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री का कहना है कि इजराइली सैनिक खान यूनिस से हटने के बाद अब राफा शहर में जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। अब सैनिक शहरों में छुपे आतंकियों को मारेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल जंग में 33000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि हमास-इजराइल की जंग में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 75000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty

बदल गया ईरान का मूड? इजराइल पर हमला न करने की रखी 1 शर्त

इजराइल को सबक सिखाने अब इस देश ने रची साजिश, क्या है भारत का स्टैंड?

बदले की आग में जल रहा चीन, पाकिस्तान को तिल-तिल मारने बनाया ये प्लान

इजराइल ने रद्द की सैनिकों की छुट्टी, किसी पल छिड़ सकती है Iran से जंग