पिछले 6 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग अब धीमी पड़ती दिख रही है। इजरायल अब साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है।
इससे अब गाजा के लोग भी अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। हालांकि, गाजा में अब चारों तरफ बस इमारतों का मलबा और खंडहर ही बचा है।
इजरायली सैनिकों के हटने के बाद साउथ गाजा के खान यूनिस पहुंची महिला महातिर के मुताबिक, यहां से अब मौत जैसी गंध आ रही है।
वहीं, गाजा के एक और शख्स ने कहा- अब हमारे पास कोई शहर नहीं बस मलबा ही बचा है। बता दें कि मलबा हटाकर अब भी लोगों के शव निकाले जा रहे हैं।
इजरायली सेना के खान यूनिस से पीछे हटने के फैसले के बाद यहां रहने वाले लोग अब अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। हालांकि, अब उनके हाथ निराशा के अलावा कुछ नहीं बचा है।
7 अक्टूबर से पहले खान यूनिस और उसके आसपास के इलाके में करीब 4 लाख लोग रहते थे। लेकिन इजराइली हमले के बाद यहां बस मलबा और खंडर ही बचा है।
हालांकि, गाजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही हमारे घर अब रहने लायक नहीं बचे हैं, लेकिन फिर भी ये तंबू में रहने से तो अच्छा ही है।
गाजा में कई लोग अपने सिर पर गद्दा और थोड़ा बहुत सामान लेकर इस उम्मीद में लौट रहे हैं कि शायद उनके घर की दीवारें सही सलामत बची हों।
वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री का कहना है कि इजराइली सैनिक खान यूनिस से हटने के बाद अब राफा शहर में जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। अब सैनिक शहरों में छुपे आतंकियों को मारेंगे।
बता दें कि हमास-इजराइल की जंग में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 75000 से ज्यादा लोग घायल हैं।