Hindi

जेल में इमरान खान के ठाट-बाट, अलग से बनता खाना, महीने का खर्च 12 लाख

Hindi

इमरान खान को लेकर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा जेल में किस तरह से की जा रही है, उस पर कितना खर्च हो रहा है। इसे लेकर जेल अधीक्षक ने लाहौर हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है।

Image credits: our own
Hindi

इमरान खान पर जेल में कितना खर्च

रिपोर्ट में बताया गया है कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की सुरक्षा पर करीब 1.2 मिलियन यानी 12 लाख रुपए से ज्यादा का हर महीने खर्च किए जा रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

इतने महंगे CCTV कैमरे की नजर में इमरान

रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल परिसर में 71 साल के इमरान खान को कई स्पेशल सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें 50,000 रुपए का एक अलग सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

इमरान खान के लिए अलग किचन

रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान का खाना सहायक अधीक्षक की निगरानी में अलग साफ किचन में बनाया जाता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खाना देने से पहले उसकी जांच होती है।

Image credits: our own
Hindi

इमरान खान के लिए मेडिकल टीम

इमरान का खाना चिकित्सा अधिकारी या उपाधीक्षक चेक करते हैं। उनकी हेल्थ की जांच के लिए होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम तैनात है, जिसमें 6 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

इमरान खान को 7 सेल अलॉट

इमरान खान को 7 सेल अलॉट किए हैं। दो में रहते हैं, बाकी 5 सुरक्षा कारणों से बंद हैं। आमतौर पर इन सेल में 35 कैदी रखे जाते हैं। इस सेल में कोई भी नहीं जा सकता है। कई प्रतिबंध लगे हैं

Image credits: Getty
Hindi

इमरान खान के लिए 15 सुरक्षाकर्मी तैनात

सेल में पूर्व पीएम से मिलने के लिए परमिशन लेना पड़ता है। अदियाला जेल आमतौर पर हर 10 कैदियों के लिए एक सुरक्षाकर्मी तैनात करता है। लेकिन इमरान खान के लिए 15 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

एंटरटेनमेंट-जिम की व्यवस्था

इमरान खान के लिए जेल में एंटरटेनमेंट के लिए टीवी से लेकर बाकी चीजें और एक्सरसाइज मशीन जैसी कई व्यवस्थाएं की गई हैं। उनसे मिलने आने वालों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।

Image credits: Twitter

अपनी ही चाल में फंसा इजराइल, Gaza पर लिया 1 फैसला बना गले की हड्डी

खुद से 400 गुना बड़े सूर्य को कैसे ग्रहण लगाता है चांद,दिलचस्प है Fact

Gaza में इजराइल का कहर देख कांप उठे लोग,उजड़े घर देख नहीं थम रहे आंसू

बदल गया ईरान का मूड? इजराइल पर हमला न करने की रखी 1 शर्त