पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा जेल में किस तरह से की जा रही है, उस पर कितना खर्च हो रहा है। इसे लेकर जेल अधीक्षक ने लाहौर हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की सुरक्षा पर करीब 1.2 मिलियन यानी 12 लाख रुपए से ज्यादा का हर महीने खर्च किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल परिसर में 71 साल के इमरान खान को कई स्पेशल सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें 50,000 रुपए का एक अलग सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान का खाना सहायक अधीक्षक की निगरानी में अलग साफ किचन में बनाया जाता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खाना देने से पहले उसकी जांच होती है।
इमरान का खाना चिकित्सा अधिकारी या उपाधीक्षक चेक करते हैं। उनकी हेल्थ की जांच के लिए होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम तैनात है, जिसमें 6 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं।
इमरान खान को 7 सेल अलॉट किए हैं। दो में रहते हैं, बाकी 5 सुरक्षा कारणों से बंद हैं। आमतौर पर इन सेल में 35 कैदी रखे जाते हैं। इस सेल में कोई भी नहीं जा सकता है। कई प्रतिबंध लगे हैं
सेल में पूर्व पीएम से मिलने के लिए परमिशन लेना पड़ता है। अदियाला जेल आमतौर पर हर 10 कैदियों के लिए एक सुरक्षाकर्मी तैनात करता है। लेकिन इमरान खान के लिए 15 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
इमरान खान के लिए जेल में एंटरटेनमेंट के लिए टीवी से लेकर बाकी चीजें और एक्सरसाइज मशीन जैसी कई व्यवस्थाएं की गई हैं। उनसे मिलने आने वालों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।