यहां लगती औरतों की मंडी, मनपसंद बीवी खरीदते हैं मर्द, ऐसे तय होती कीमत
Hindi

यहां लगती औरतों की मंडी, मनपसंद बीवी खरीदते हैं मर्द, ऐसे तय होती कीमत

दुल्हन की मंडी कहां लगती है
Hindi

दुल्हन की मंडी कहां लगती है

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन से बुल्गारिया तक कई जगह दुल्हनों की मंडी लगती है लेकिन बुल्गारिया का ब्राइड मार्केट पूरी दुनिया में फेमस है। यहां लोग अपने लिए मनपसंद की बीवी खरीदते हैं।

Image credits: Freepik@chawakorn2000
Bulgaria Bride Market
Hindi

Bulgaria Bride Market

बुल्गारिया में स्तारा जागोर नाम की जगह पर दुल्हनों का बाजार लगता है। जिसे जिप्सी ब्राइड मार्केट भी कहते हैं। यहां लड़कियां मेकअप कर रहती हैं, लड़के वाले उनका मोल-भाव करते हैं।

Image credits: Pexels
बेटे के लिए बहू खरीदते हैं परिवार वाले
Hindi

बेटे के लिए बहू खरीदते हैं परिवार वाले

कलैदजी समुदाय (Kalaidzhis community) इस बाजार को लगाता है। जहां लड़के वाले पसंद की कीमत पर बेटे के लिए दुल्हन खरीदते हैं और फिर उसे घर ले जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बुल्गारिया ब्राइड मंडी में कौन लाता है लड़कियां

रिपोर्ट्स के अनुसार, कलैदजी समुदाय के गरीब लोग जो अपनी बेटी की शादी में ज्यादा खर्च नहीं कर पाते हैं, अपनी बेटी को इस मंडी में लाते हैं। जहां लड़के वाले पैसे देकर उन्हें खरीदते हैं

Image credits: Freepik@chawakorn2000
Hindi

क्या दुल्हन मंडी की इजाजत देती है सरकार

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुल्गारिया में ये प्रथा सदियों पुरानी है। सरकार इसकी इजाजत नहीं देती है लेकिन लोग नहीं मानते हैं। अमीर घर की लड़कियां इस मंडी में नहीं आती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बुल्गारिया दुल्हन मंडी में लड़की की कीमत

बुल्गारिया में दुल्हन बाजार में लड़कियों के कीमत अलग-अलग पैमाने पर तय की जाती है। वर्जिन लड़की की कीमत सबसे ज्यादा होती है, तलाक शुदा या गैर-कुंवारी की कीमत कम होती है।

Image credits: Freepik@DJaya
Hindi

बुल्गारिया ब्राइड मंडी की शर्तें

कलैदजी समुदाय की लड़कियां किसी पराए मर्द से नहीं मिलती हैं। इस मंडी में सिर्फ कलैदजी समुदाय के लोग ही अपनी बेटियों को बेचते और खरीदते हैं। लड़की वालों का गरीब होना भी जरूरी है।

Image credits: Freepik@DJaya

कौन हैं Jaden Newman जिसके लीक वीडियो ने मचाई सनसनी, करती हैं क्या काम

बूढ़े भी हो जाएंगे जवान, रूस करने जा रहा ऐसा काम ! जानें कैसे और कब तक

Hamas पर कहर बनकर टूटा Israel, जानें अब कहां ली 37 लोगों की जान

जितने में कटते हैं Brunei के सुल्तान के बाल, उतने में आ जाएंगी 3 CAR