चीन के गांसु में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचाई है। इसके चलते 111 लोग मारे गए और 230 घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र गांसु की राजधानी लान्झू से 102km पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 10km गहराई में था।
भूकंप ऊंचे पहाड़ी इलाके में आया। यहां तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे था। ठंड से जम रहे लोग घरों में दुबके थे तभी भूकंप आ गया।
भूकंप के चलते सैकड़ों घर जमींदोज हो गए हैं। घर में मौजूद लोग मलबे में दब गए। बचावकर्मियों ने मलबे से घायलों और मृतकों को निकाला।
भूकंप से गांसु और किंघई में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खोज और बचाव अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
भूकंप से घरों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। कई गांवों में बिजली कट गई और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
अग्निशमन और बचाव विभाग ने 88 अग्निशमन गाड़ियों, 12 खोजी और बचाव कुत्तों और 580 बचावकर्मियों को आपदा क्षेत्र में भेजा है।
रेलवे ने भूकंप क्षेत्र से गुजरने वाली यात्री और मालवाहक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे पटरियों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
भूपंक प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान चल रहा है। नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों की देखरेख के लिए कार्य समूह भेजा गया है।
इजराइल को तो पलभर में मसल दे, जानें हमास ने किसे चढ़ाया चने के झाड़ पर
कभी हार्ट अटैक तो कभी गैंगरीन से मरा दाऊद! जानें कब-कब आई मौत की खबर
गाजापट्टी में सबसे लंबी सुरंग, ट्रेन से लेकर छोटी गाड़ियां आ जा सकती
खालिस्तानियों ने जलाया तिरंगा, हनुमानजी की मूर्ति को लेकर कही ये बात