Hindi

चार किलोमीटर में फैला है सुरंग

यह अंडरग्राउंड मार्ग या सुरंग करीब चार किलोमीटर तक फैला है। इरेज़ सीमा पार से 400 मीटर (1,300 फीट) के भीतर आता है।

Hindi

हमास प्रमुख के भाई ने किया है इसका निर्माण

इज़रायली सेना ने कहा कि सुरंग की लागत लाखों डॉलर थी। इस परियोजना का नेतृत्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद याह्या ने किया। वह 7 अक्टूबर के हमलों का मास्टरमाइंड किया था।

Image credits: Our own
Hindi

सुरंग में रेल रूट भी

रूट्स के छत्ते में जल निकासी प्रणाली, बिजली, वेंटिलेशन, सीवेज और एक संचार नेटवर्क के साथ-साथ रेल की भी सुविधा है।

Image credits: Our own
Hindi

फर्श ठोस मिट्टी तो दीवारें कंक्रीट की

फर्श ठोस मिट्टी से बना है। दीवारें प्रबलित कंक्रीट से बनी हैं। इसका प्रवेश द्वार 1.5 सेंटीमीटर (आधा इंच) मोटी दीवारों वाला एक धातु सिलेंडर है।

Image credits: Our own
Hindi

इरेज़ क्रासिंग पर सुरंग

सुरंग जानबूझकर इरेज़ क्रॉसिंग के पास बनाई गई। इस क्रासिंग का उपयोग इज़राइल फिलिस्तीनी श्रमिकों और मेडिकल सुविधा को नियंत्रित करने के लिए करता है।

Image credits: Our own
Hindi

बड़ी संख्या में हथियार का दावा

इज़रायली सेना ने कहा कि उसे सुरंग में बड़ी संख्या में हथियार रखे हुए मिले हैं जो किसी हमले में इस्तेमाल के लिए तैयार थे।

Image credits: Our own
Hindi

19 हजार के करीब फिलीस्तीनी मारे गए

7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजरायल में 1140 लोग मारे गए थे। जबकि जवाबी हमले में अभी तक 19 हजार से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं।

Image credits: Our own

खालिस्तानियों ने जलाया तिरंगा, हनुमानजी की मूर्ति को लेकर कही ये बात

इजराइल हमले के बीच गाजा में एक और आफत,घर छोड़ भाग रहे लोग

फोन बंद कर यहां छिपे हमास के नेता, जानें किस बात से लग रहा डर?

Hamas का काल बनी इजराइल की ये खास लेडी बटालियन, जानें क्या है काम?