इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो हफ्ते पहले खुफिया एजेंसी मोसाद को हमास नेताओं को मारने का आदेश दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में हमास नेताओं की तलाश चल रही है।
हमास के ज्यादातर नेता गाजा से बाहर कतर में रहते हैं लेकिन मोसाद के डर से वहां से भाग रहे हैं।KNN अरबी न्यूज़ के अनुसार, हमास नेताओं के फोन बंद हैं, मैसेज का जवाब भी नहीं दे रहे हैं
केएएन न्यूज के अनुसार, कतर छोड़कर हमास नेता किसी सुरक्षित देश जा रहे हैं। वे तुर्किए भी जा सकते हैं क्योंकि वहां भी हमास ने दफ्तर खोला है।उन्हें तुर्किए सरकार का समर्थन भी मिलता है
फिलिस्तीन या गाजा को अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता नहीं मिली है। इसलिए हमास नेता तुर्किए, कतर और लेबनान की पासपोर्ट की मदद से विदश जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के ज्यादातर नेता और कमांडर गाजा और इसके बाहर कतर, तुर्किए या लेबनान में ही अपना ठिकाना बनाते हैं, ये उनके लिए महफूज जगह होती है।
इजरायली सेना के हमलों से गाजा के हालात बदतर हो गए हैं। इजरायली सेना गाजा में हमास के सुरंगों में समंदर का पानी भर दे रही है, इससे वहां रहने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है।
इजराइली सेना के हमले में गाजा कब्रिस्तान में बदल गया है। हर तरफ लाशें-खंडहर दिखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इजराइली हमले में कम से कम 18, 608 लोगों की मौत हुई है।