फोन बंद कर यहां छिपे हमास के नेता, जानें किस बात से लग रहा डर?
World news Dec 14 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
दुनियाभर में हमास नेताओं की तलाश
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो हफ्ते पहले खुफिया एजेंसी मोसाद को हमास नेताओं को मारने का आदेश दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में हमास नेताओं की तलाश चल रही है।
Image credits: Getty
Hindi
कतर से भाग रहे हमास नेता
हमास के ज्यादातर नेता गाजा से बाहर कतर में रहते हैं लेकिन मोसाद के डर से वहां से भाग रहे हैं।KNN अरबी न्यूज़ के अनुसार, हमास नेताओं के फोन बंद हैं, मैसेज का जवाब भी नहीं दे रहे हैं
Image credits: Getty
Hindi
कहां छिप सकते हैं हमास नेता
केएएन न्यूज के अनुसार, कतर छोड़कर हमास नेता किसी सुरक्षित देश जा रहे हैं। वे तुर्किए भी जा सकते हैं क्योंकि वहां भी हमास ने दफ्तर खोला है।उन्हें तुर्किए सरकार का समर्थन भी मिलता है
Image credits: Getty
Hindi
किस पासपोर्ट पर विदेश जाते हैं हमास नेता
फिलिस्तीन या गाजा को अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता नहीं मिली है। इसलिए हमास नेता तुर्किए, कतर और लेबनान की पासपोर्ट की मदद से विदश जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
किन देशों में जाते हैं हमास कमांडर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के ज्यादातर नेता और कमांडर गाजा और इसके बाहर कतर, तुर्किए या लेबनान में ही अपना ठिकाना बनाते हैं, ये उनके लिए महफूज जगह होती है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा के ताजा हालात कैसे हैं
इजरायली सेना के हमलों से गाजा के हालात बदतर हो गए हैं। इजरायली सेना गाजा में हमास के सुरंगों में समंदर का पानी भर दे रही है, इससे वहां रहने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में कितने लोगों की मौत
इजराइली सेना के हमले में गाजा कब्रिस्तान में बदल गया है। हर तरफ लाशें-खंडहर दिखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इजराइली हमले में कम से कम 18, 608 लोगों की मौत हुई है।