Hindi

Hamas का काल बनी इजराइल की ये खास लेडी बटालियन, जानें क्या है काम?

Hindi

इजराइल ने Gaza में तैनात की लेडी सोल्जर्स की बटालियन

हमास-इजराइल जंग के बीच इजराइल ने अब फीमेल सोल्जर्स की पूरी बटालियन को गाजा में तैनात कर दिया है।

Image credits: iStock
Hindi

इजराइल की महिला सैनिक बनती जा रहीं हमास का काल

इजराइल सेना की इस खास लेडी विंग की महिला लड़ाकों की बटालियन अब गाजा में आतंकियों का काल बनती जा रही है।

Image credits: Social media
Hindi

2015 में बनी इजराइल की महिला बटालियन 'बरदेलस'

इजराइल की चीता बटालियन के नाम से मशहूर 'बरदेलस' का गठन अगस्त, 2015 में हुआ। महिला लड़ाकों वाली इस बटालियन को पहली बार जॉर्डन सीमा पर तैनात किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

जानें क्या काम कर रहीं इजराइल की महिला सैनिक

इजराइली सेना की इस बटालियन में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। चीता बटालियन की महिला सैनिक हमास के आतंकियों को खोजने के साथ ही सैन्य खुफिया जानकारी भी जुटाएंगी।

Image credits: Social media
Hindi

इजराइली सेना में 18% सैनिक महिलाएं

बता दें कि इजराइल फोर्स में करीब 18 प्रतिशत सैनिक महिलाएं हैं। ये महिला सैनिक गाजा में सिक्योरिटी जांच के अलावा संदिग्धों से जुड़ी जानकारी भी इकट्ठा कर रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

नॉर्थ गाजा से हमास का सफाया करने के करीब है IDF

IDF का दावा है कि वो उत्तरी गाजा से हमास का खात्मा करने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जबालिया और शेजाइया इलाकों में हमास का सफाया होने वाला है।

Image credits: iStock
Hindi

एक महीने में हमास के 500 आतंकी गिरफ्तार

इजराइल की सेना के मुताबिक, पिछले एक महीने में 500 से ज्यादा हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 350 हमास के और 150 फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक इजराइल के 104 सैनिकों की मौत

साउथ गाजा के खान यूनिस में इजराइल-हमास की जंग चल रही है। यहां इजराइल के 7 सैनिक मारे गए हैं। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब तक इजराइल के 104 सैनिक मारे गए हैं।

Image credits: Getty

अपने ही भाई-बहन से शादी करने में सबसे आगे पाकिस्तानी, ये है वजह

भाई की दुल्हन बना रहा था बाप, Air Force में शामिल हुई पाकस्तानी लड़की

Hamas की इजराइल को नई धमकी, बंधकों की जिंदगी को लेकर कही बड़ी बात

इस तोप से हमास का नाश कर रहा इजरायल, भारत के पास भी है ऐसा हथियार