हमास-इजराइल जंग के बीच इजराइल ने अब फीमेल सोल्जर्स की पूरी बटालियन को गाजा में तैनात कर दिया है।
इजराइल सेना की इस खास लेडी विंग की महिला लड़ाकों की बटालियन अब गाजा में आतंकियों का काल बनती जा रही है।
इजराइल की चीता बटालियन के नाम से मशहूर 'बरदेलस' का गठन अगस्त, 2015 में हुआ। महिला लड़ाकों वाली इस बटालियन को पहली बार जॉर्डन सीमा पर तैनात किया गया था।
इजराइली सेना की इस बटालियन में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। चीता बटालियन की महिला सैनिक हमास के आतंकियों को खोजने के साथ ही सैन्य खुफिया जानकारी भी जुटाएंगी।
बता दें कि इजराइल फोर्स में करीब 18 प्रतिशत सैनिक महिलाएं हैं। ये महिला सैनिक गाजा में सिक्योरिटी जांच के अलावा संदिग्धों से जुड़ी जानकारी भी इकट्ठा कर रही हैं।
IDF का दावा है कि वो उत्तरी गाजा से हमास का खात्मा करने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जबालिया और शेजाइया इलाकों में हमास का सफाया होने वाला है।
इजराइल की सेना के मुताबिक, पिछले एक महीने में 500 से ज्यादा हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 350 हमास के और 150 फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी हैं।
साउथ गाजा के खान यूनिस में इजराइल-हमास की जंग चल रही है। यहां इजराइल के 7 सैनिक मारे गए हैं। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब तक इजराइल के 104 सैनिक मारे गए हैं।