कनाडा में भारत विरोधी प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर भारतीय दूतावास के बाहर हिंदू और भारत विरोधी प्रदर्शन किया।
खालिस्तान समर्थकों ने आतंकी निज्जर की हत्या के मुद्दे के साथ ही कनाडा में स्थापित होने जा रही हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा पर भी सवाल उठाए।
खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास के बाहर भारत और हिंदू विरोधी नारे लगाए। साथ ही तिरंगे को सड़क पर फैला कर उस पर जूते रखे और बाद में उसमें आग लगा दी।
खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे को जलाने के बाद कनाडा में लगने जा रही 55 फीट सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा पर भी सवाल उठाए।
खालिस्तानीयों ने कहा कि भारतीय हिंदू कनाडा को लेकर वफादार नहीं हैं। ऐसे में क्या उनके भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को कनाडा में स्थापित करने देना चाहिए।
खालिस्तानियों द्वारा किए जा रहे इस उग्र प्रदर्शन के दौरान कनाडा की पुलिस ने न तो प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया और ना ही कोई हस्तक्षेप किया।
कनाडा सरकार खालिस्तानियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है, जिसके चलते वहां आए दिन भारतीय दूतावास के सामने तिरंगे का अपना किया जाता है।
इसके साथ ही कनाडा में कहीं न कहीं हिन्दू देवी देवाताओं पर टिप्पणी की जी रही है, जिसकी वजह से वहां रहने वाला हिन्दू इससे बहुत नाराज है।
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को करीब साढ़े 3 महीने हो चुके हैं। खालिस्तानी समर्थक लगातार भारतीय राजनयिक संजय कुमार वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।