गाजा के लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है। इजराइली हमले के बीच अब बारिश और ठंड की मार पड़ रही है। लगातार हो रही बारिश और ठंड ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
भारी बारिश की वजह से लोग घरों से निकलकर तंबुओं में छिपने को मजबूर हुए लेकिन वहां भी अब पानी भरने से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। बारिश फिलिस्तीनियों के लिए नई चुनौती बन गई है।
इजराइली हमले के बीच अपने घरों को खाली कर चुके लोगों पर तो गजब का कहर ढाया है। जिससे वे इजराइली सेना के आदेशों को मानते हुए अपने घरों को छोड़कर दक्षिण की ओर भाग रहे हैं।
इजराइली हमले और बारिश-बाढ़ से बचने के लिए गाजा के लोग बड़ी संख्या में कार, ट्रक, घोड़ा-गाड़ी या पैदल दक्षिण की तरफ भाग रहे हैं।
इजराइल के अटैक, लगातार बारिश और ठंड से गाजा के हालात दयनीय हैं। हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। जिसको लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है।
संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, गाजा की स्थिति चिंताजनक है। लोग खाना-पानी और दवा के लिए घंटों-घंटो इंतजार कर रहे हैं। बारिश और बाढ़ से भूखों मरने की नौबत तक आ सकती है।
इजराइल-हमास युद्ध के कारण अब तक गाजा में 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। यह युद्ध 7 अक्टूबर से जारी है।