2016 में खबर आई कि दाऊद इब्राहिम को अपने घर में ही वॉक करते वक्त चोट लग गई। डायबिटीज के चलते चोट ठीक नहीं हुई और उसे गैंगरीन हो गया। इसके बाद उसकी मौत की खबर उड़ी।
2017 में खबर आई कि दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे कराची के अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, बाद में दाउद की मौत की अफवाह उड़ी।
2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान खबर आई कि दाउद इब्राहिम कोरोना पॉजिटिव है और हॉस्पिटल में एडमिट है। बाद में उसके भाई अनीस ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि दाउद एकदम ठीक हैं।
18 दिसंबर, 2023 को खबर आई कि पाकिस्तान के कराची में दाउद इब्राहिम को जहर दिया गया है, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। कुछ रिपोर्ट्स में उसकी मौत की खबरें आ रही हैं।
पाकिस्तान की जर्नलिस्ट आरजू काजमी के मुताबिक, पता चला है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है और उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है। पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन किया गया है।
वहीं, अंडरवर्ल्ड की एक्टिविटी पर नजर रखने वाले एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि दाउद की मौत की खबर झूठी है। न तो उसे जहर दिया गया और ना ही वो अस्पताल में है।
बता दें कि मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाला दाऊद 1994 में दुबई भाग गया था। कुछ साल दुबई में रहने के बाद वो अपनी फैमिली के साथ पाकिस्तान शिफ्ट हो गया था।
वहीं, मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है। जब उसे आशंका रहेगी कि किसी डॉन की वजह से उसकी काली करतूतें खुल जाएंगी तो वो दाउद को मरवा देगा।