Hindi

इजराइल को तो पलभर में मसल दे, जानें हमास ने किसे चढ़ाया चने के झाड़ पर

Hindi

हमास चीफ ने की पाकिस्तान की तारीफ

हमास-इजराइल युद्ध के बीच हमास के नेता इस्माइल हानिया ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए उसे चने के झाड़ पर चढ़ा दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इस्लामिक मुल्कों में पाकिस्तान इकलौती एटमी ताकत

हमास चीफ इस्माइल हानिया ने कहा- सारे इस्लामिक मुल्कों में पाकिस्तान ही इकलौती एटमी ताकत है। अगर वो चाहे तो इजराइल को पलक झपकते खत्म कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने पाकिस्तान को बताया बहादुर मुल्क

पाकिस्तान में हमास नेताओं और इस्लामिक स्कॉलर्स की कॉन्फ्रेंस में हमास चीफ हानिया ने कहा- पाकिस्तान बहादुर मुल्क है, जो इस्लाम के लिए लड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने यहूदियों और इजराइल को बताया सबसे बड़ा दुश्मन

इस्माइल हानिया ने आगे कहा- पूरी दुनिया में मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी और इजराइल है। इजराइल के साथ इस जंग में हमारे 20 हजार लोग शहीद हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान चाहे तो इजराइल को रोक सकता है

इतनी यातनाएं झेलने के बाद भी हम इजराइल के आधुनिक हथियारों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। उम्मीद है कि अंत में हमारी ही जीत होगी। पाकिस्तान चाहे तो इजराइल को पीछे धकेल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल को Gaza में मिली अब तक कि सबसे लंबी सुरंग

बता दें कि हमास-इजराइल की जंग के बीच IDF को गाजा में हमास की सबसे बड़ी सुरंग मिली है। अब तक इस सुरंग का 4 KM हिस्सा सामने आ चुका है। ये सुरंग अभी और गहरी है।

Image credits: Getty
Hindi

जमीन से 165 फीट नीचे है हमास की टनल

गाजा में मिली अब तक की सबसे बड़ी ये सुरंग इजराइल की सीमा के काफी नजदीक तक जाती है। कई जगहों पर ये सुरंग जमीन से 165 फीट नीचे तक है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की सुरंग से निकल सकते हैं मिनी ट्रक

इजराइली सेना के मुताबिक, ये सुरंग इतनी चौड़ी है कि इससे मिनी ट्रक भी निकल सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस टनल के अंदर ऐशोआराम की सभी चीजें और सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

Image credits: Getty

कभी हार्ट अटैक तो कभी गैंगरीन से मरा दाऊद! जानें कब-कब आई मौत की खबर

गाजापट्टी में सबसे लंबी सुरंग, ट्रेन से लेकर छोटी गाड़ियां आ जा सकती

खालिस्तानियों ने जलाया तिरंगा, हनुमानजी की मूर्ति को लेकर कही ये बात

इजराइल हमले के बीच गाजा में एक और आफत,घर छोड़ भाग रहे लोग