Hindi

सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वालों में नं. 1 चीन, जानें- US-भारत की स्थिति

Hindi

दुबई में हो रहा COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन

दुबई में COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसमें जलवायु आपदा को रोकने के रास्ते तलाशे जाएंगे। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदूषण फैलाने वाले देश कौन हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में पहले नंबर पर चीन

क्लाइमेट एक्शन ट्रैकर के डेटा से पता चलता है कि दुनिया में कौन देश कितना प्रदूषण फैला रहा है। 2022 में कुल ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में चीन पहले नंबर पर था।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 1- चीन

चीन ने 2022 में 14,400 मीट्रिक टन CO2 का उत्सर्जन किया। चीन में प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 10.1 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 2- अमेरिका

अमेरिका 2022 में 6,390 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन के साथ दूसरे नंबर पर है। यूएस में प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 19 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 3- भारत

2022 में भारत ने 3,500 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। भारत में प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन काफी कम है। यह 2022 में 2.5 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 4- यूरोपियन यूनियन

यूरोपियन यूनियन के देशों ने मिलकर 2022 में 3,430 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। इन देशों का प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 7.6 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 5- रूस

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में रूस पांचवे नंबर पर है। इसने 2022 में 2030 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। यहां प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 14 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 6- जापान

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में जापान छठे स्थान पर है। इसने 2022 में 1170 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। यहां प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 9.2 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 7- इंडोनेशिया

इंडोनेशिया ने 2022 में 1160 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। इस देश का प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 4.3 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 8-ब्राजील

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में 8वें नंबर पर है। इसने 2022 में 1140 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। इसका प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 5.3 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 9- ईरान

ईरान मध्यपूर्व एशिया में सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन करने वाला देश है। इसने 2022 में 1130 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। यहां प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 12.9 टन रहा।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर 10- मेक्सिको

मेक्सिको ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में 10वें नंबर पर है। इसने 2022 में 792 मिट्रिक टन CO2 उत्सर्जन किया। इस देश के लोगों ने प्रति व्यक्ति 6.3 टन CO2 उत्सर्जन किया।

Image credits: Getty

नसरुल्ला ने खोली अंजू की पोल, भारत लौटने की वजह बच्चे नहीं कुछ और..

बंधक बच्चों के साथ हमास की हैवानियत, ड्रग्स दिया, इस वजह से जलाया पैर

इजराइल की इस कसम से घबराया कतर, जानें किस बात का सता रहा डर

कौन है Gaza का लादेन, जिसे खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा इजराइल