हमास के साथ जंग के बीच ईरान का प्रॉक्सी हिजबुल्ला भी इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच, अब इजराइल ने उसे करारा जवाब देते हुए 10 ठिकानों पर बम बरसाए हैं।
इजराइली सेना ने साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर पूरी रात हवाई हमले किए। इस दौरान उसके कई अहम ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया।
IDF के मुताबिक, हमने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो के अलावा रॉकेट लॉन्चर पैड और आतंकियों की रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।
IDF प्रवक्ता डैनियल हगारी के मुताबिक, हमारी सेना ने हिजबुल्लाह को गहरी चोट पहुंचाई है। लेबनान में हुए एक्शन के बाद माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह इजराइल पर फिर पलटवार कर सकता है।
इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल के कैटजरीन शहर पर 50 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके जवाब में इजराइल ने उसके कई ठिकानों को तबाह कर दिया।
7 अक्टूबर 2023 से इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग में हिजबुल्लाह भी कूद पड़ा। इस आतंकी संगठन को ईरान फंडिंग करता है।
हिजबुल्लाह की स्थापना 1982 में हुई। ये लेबनान स्थित एक शिया आतंकी संगठन है। इसे ईरान का समर्थन मिला हुआ है और इसका मकसद इस्लामिक क्रांति लाना है।