कौन थी ये लड़की, जिसकी अर्धनग्न फोटो ने AP को दिलाया बड़ा अवार्ड
Hindi

कौन थी ये लड़की, जिसकी अर्धनग्न फोटो ने AP को दिलाया बड़ा अवार्ड

हमास के आतंकियों ने इजरायल पर किया था हमला
Hindi

हमास के आतंकियों ने इजरायल पर किया था हमला

7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान आतंकियों ने खून की होली खेली थी। आतंकी इजरायल के बहुत से लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए थे।

Image credits: Twitter
आतंकियों ने की थी सैकड़ों  महिलाओं की हत्या
Hindi

आतंकियों ने की थी सैकड़ों महिलाओं की हत्या

आतंकियों ने सैकड़ों इजरायली महिलाओं की हत्या की। महिलाओं के साथ रेप किया गया। उनके शव के साथ भी हैवानियत की गई।

Image credits: Twitter
महिला को गाड़ी में रखकर गाजा लाए थे आतंकी
Hindi

महिला को गाड़ी में रखकर गाजा लाए थे आतंकी

आतंकी इजरायल पर हमला करने के बाद गाजा लौटते समय एक महिला को गाड़ी में रखकर लाए थे। इसकी फोटो के चलते एसोसिएटेड प्रेस को पत्रकारिता पुरस्कार मिला है।

Image credits: X-Dani Buller
Hindi

महिला को साथ आतंकवादियों ने निकाला था परेड

तस्वीर में महिला को साथ हमास के आतंकवादियों को परेड निकालते देखा जा सकता है। इस फोटो के चलते अवार्ड मिलने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

Image credits: X-Hen Mazzig
Hindi

शनि लौक था मृतक महिला का नाम

मृतक महिला की पहचान 22 साल की शनि लौक के रूप में हुई थी। आतंकियों ने उसे अगवा किया था। उसे गाजा की सड़कों पर घुमाया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

बेहोशी की हालत में पड़ी थी शनि लौक

तस्वीर में शनि लौक को अर्धनग्न हालत में दिखाया गया है। वह हथियारबंद लोगों से भरे पिकअप ट्रक के पीछे बेहोशी की हालत में पड़ी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

सुपरनोवा संगीत समारोह में गई थी लौक

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लौक 7 अक्टूबर को सुपरनोवा संगीत समारोह में थी। यहां आतंकियों ने हमला किया था। समारोह में मौजूद करीब 360 लोगों की हत्या की गई थी।

Image credits: X-Hen Mazzig
Hindi

30 अक्टूबर घोषित किया गया मृत

लौक की खोपड़ी के टुकड़े की पहचान होने के बाद 30 अक्टूबर को उसे आधिकारिक तौर पर मृत घोषित किया गया। उसका शव अभी भी गाजा में है।

Image credits: X-Hen Mazzig
Hindi

एपी को मिला ये अवार्ड

एपी को मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में डोनाल्ड डब्ल्यू रेनॉल्ड्स जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित 'टीम पिक्चर स्टोरी ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला है।

Image credits: Twitter

कौन है रूमी अलकाहतानी, जो मिस यूनिवर्स में दिखाएंगी सऊदी अरब का जलवा

नेतन्याहू को अल्लाह के पास भेजो,जानें अब किसने दे डाली इजराइल को धमकी

भूख से तड़प रहे Gaza पर जरा भी तरस नहीं खा रहा Israel, किया ये काम

तो क्या इस वजह से ISIS-K ने मॉस्को को किया लहूलुहान? जानें कारण