कौन है रूमी अलकाहतानी, जो मिस यूनिवर्स में दिखाएंगी सऊदी अरब का जलवा
Hindi

कौन है रूमी अलकाहतानी, जो मिस यूनिवर्स में दिखाएंगी सऊदी अरब का जलवा

पहली बार मिस यूनिवर्स के मंच पर दिखेगा सऊदी अरब
Hindi

पहली बार मिस यूनिवर्स के मंच पर दिखेगा सऊदी अरब

मैक्सिको में इस साल होनेवाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार सऊदी अरब भी भाग लेने वाला है।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
27 साल की रूमी अलकाहतानी करेंगी सऊदी अरब को रिप्रेजेंट
Hindi

27 साल की रूमी अलकाहतानी करेंगी सऊदी अरब को रिप्रेजेंट

सऊदी अरब की 27 साल की मॉडल रूमी अलकाहतानी ने खुद इससे जुड़ी पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
रूमी अलकाहतानी पहले भी जीत चुकीं कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट
Hindi

रूमी अलकाहतानी पहले भी जीत चुकीं कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट

सऊदी अरब की रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स के मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वो पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

रूमी ने फोटो शेयर कर कहा- पहली बार दिखेगा सऊदी साम्राज्य

रूमी अलकाहतानी ने अपनी फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा- मिस यूनिवर्स 2024 में भाग लेने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। कॉम्पिटीशन में पहली बार सऊदी अरब दिखेगा।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

सऊदी अरब के झंडे के साथ रूमी अलकाहतानी ने शेयर की फोटो

इस तस्वीर में रूमी अलकाहतानी सऊदी अरब के झंडे के साथ नजर आ रही हैं। रूमी सऊदी अरब की मशहूर फैशन मॉडल हैं।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

रूमी अलकाहतानी के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स

रूमी अलकाहतानी के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हैं। उनकी हर एक पोस्ट पर एवरेज कमेंट्स 30 हैं।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

सऊदी अरब के रियाद में पैदा हुईं रूमी अलकाहतानी

रूमी अलकाहतानी का जन्म रियाद शहर में हुआ। वो अब तक कई ग्लोबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

ये कॉम्पिटीशन जीत चुकी हैं रूमी

रूमी अलकाहतानी मिस सऊदी अरब के अलावा मिस अरब पीस, मिस वुमन SA, मिस यूरोप SA, मिस प्लानेट SA, मिस मिडिल ईस्ट SA, मिस अरब यूनिटी SA और मिस एशिया SA रह चुकी हैं।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani
Hindi

सऊदी अरब की कट्टर इस्लामिक इमेज में आ रहा बदलाव

सऊदी अरब की इमेज अब तक एक कट्टर इस्लामिक देश के रूप में रही है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में वहां काफी बदलाव आया है।

Image credits: Instagram/rumy_alqahtani

नेतन्याहू को अल्लाह के पास भेजो,जानें अब किसने दे डाली इजराइल को धमकी

भूख से तड़प रहे Gaza पर जरा भी तरस नहीं खा रहा Israel, किया ये काम

तो क्या इस वजह से ISIS-K ने मॉस्को को किया लहूलुहान? जानें कारण

मॉस्को हमला : दिल दहला देंगी रूस में हमले की 10 सबसे भयानक तस्वीरें