हमास-इजराइल के बीच पिछले 6 महीने से चल रही जंग अब भी जारी है। राफा को छोड़ इजराइल अब पूरे गाजा पर कब्जा कर चुका है।
इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इजराइल के सैनिक गाजा की महिलाओं के अंडरगारमेंट्स से खेलते दिख रहे हैं।
फिलिस्तीनी औरतों के अंडरगारमेंट्स से खेलते हुए वायरल हुई इजराइली सैनिकों की तस्वीरों पर इजराइल ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहा है और इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
एक वीडियो में एक इजराइली सैनिक कुर्सी पर बैठा है। उसके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में महिला की अंडरवियर है। वहीं, सोफे पर लेटा एक अन्य सैनिक भी दिख रहा है।
एक फोटो में इजराइली सैनिक ने एक अर्धनग्न महिला के पुतले पर गलत तरह से हाथ रखा है। वहीं, एक अन्य फोटो में दूसरा सैनिक अर्धनग्न पुतले को कंधों पर उठाकर मुस्कुराता दिख रहा है।
एक और फोटो में इजराइली सैनिक बिस्तर के सामने खड़े होकर थम्स-अप का इशारा कर रहा है। बेड पर औरतों के अंडरगारमेंट्स के पैकेट पड़े हुए हैं।
UN ह्यूमन राइट्स की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा- ये तस्वीरें न सिर्फ फिलिस्तीनी महिलाओं बल्कि सभी के लिए बेहद शर्मसार करने वाली और अपमानजनक हैं।
इस पूरे मामले पर इजराइल सेना के प्रवक्ता ने कहा- इस तरह के सभी फोटो और वीडियो की जांच की जा रही है। ये हरकतें सरासर गलत हैं। सैनिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 32 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं।