Hindi

यूक्रेन की वो जगह, जहां पूरी होती है गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हर इच्छा!

Hindi

कपल्स के लिए यूक्रेन में खास जगह

यूक्रेन का टनल ऑफ लव ऐसी जगह है, जहां की एक झलक पाने के बाद हर कपल बेताब रहता है। क्लेवान शहर से 7 किमी दूर बसी ये जगह 3 किलोमीटर में फैला प्राइवेट रेलवे ट्रैक है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेड़ों से ढका है लव टनल

लव ऑफ टनल पेड़ों से ढका हुआ है। पूरे रास्ते को ग्रीन टनल बनाता है। यह ट्रैक फायर बोर्ड फैक्ट्री का है। जहां दिन में 3 बार एक ट्रेन आती है, बाकी टाइम कपल्स के लिए खुला रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Tunnel of Love की कहानी

कहा जाता है कि एक पोलिश इंजीनियर क्लेवन की एक लड़की से प्यार करता था। उसने अपने घर ओरजिव से अपनी प्रेमिका के घर तक सफर कम करने के लिए जंगल के रास्ते एक रेलवे ट्रैक बनाया।

Image credits: Freepik
Hindi

टनल ऑफ लव की एक ये भी मान्यता

एक कहानी के अनुसार, सुरंग शीत युद्ध के तनाव, गोपनीयता से जुड़ा है। सोवियत काल में सैन्य चीजों को पूरा करने के लिए रेलवे ट्रैक का बनाया गया था। सेना की भनक न लगे, इसलिए पेड़ लगाए गए

Image credits: Freepik
Hindi

कब फेमस हुआ टनल ऑफ लव

साल 2009 तक इस जगह के बारे में सिर्फ यहां के लोग ही जानते थे लेकिन एक बार एक नवविवाहित कपल की एक फोटोग्राफर ने फोटो ली, इसमें सुंदर सुरंग आई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Image credits: Freepik
Hindi

कपल्स की हर इच्छा पूरी होती है

यहां आने वाले कपल्स के बीच मान्यता है कि यह दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। यहां के पेड़ पर रिबन बांधने से गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की हर इच्छा पूरी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

तीन बार रंग बदलता है लव ऑफ टनल

बसंत में लव ऑफ टनल हरी, गर्मी में हल्की भूरी और सर्दी के मौसम में सफेद बर्फ में ढक जाती है। हालांकि, हर मौसम में कपल्स यहां आते हैं।

Image credits: Freepik

Iran के दम पर उछल रहा था हिजबुल्ला, Israel ने निकाल दी सारी हेकड़ी

Israel ने तोड़ी Hamas की कमर, अब जान बख्शने गिड़गिड़ा रहा सिनवार

Bangladesh:जिन हिंदुओं से पढ़े, उन्हें ही अपमानित कर रहे मुस्लिम छात्र

पुरुषों के अंडरवियर-जूते पहनती हैं यूक्रेनी महिला सैनिक, जानें Facts