तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने ईद के मौके पर इजराइल को मिटाने की दुआ मांगी है। बता दें कि वो इजराइल को लेकर कई बार जहर उगल चुके हैं।
एर्दोगान ने इजराइल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा-हम देख रहे हैं कि फिलिस्तीन में क्या चल रहा है। अल्लाह इस जायोनी देश को खत्म कर दे।
एर्दोगान ने कहा- हमें फिलिस्तीनीयों के लिए एकजुट होना चाहिए। अल्लाह हमारी एकता को और मजबूत करे। उन्होंने ये बात ईद के मौके पर एक मस्जिद का दौरा करने के बाद कही।
बता दें कि अंकारा के मेयर की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में एर्दोगान का काफी विरोध हो रहा है। यहां तक कि विपक्ष ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है।
तुर्की के एक्सपर्ट यानारोकक के मुताबिक, तुर्की में एर्दोगन के खिलाफ काफी प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही लोग उनसे पूछ रहे बयानबाजी के सिवा उन्होंने गाजा के लिए किया ही क्या है।
तुर्की के एक्सपर्ट के मुताबिक, 18 मार्च से इजरायल ने फिर से गाजा में हमले शुरू कर दिए हैं। लेकिन एर्दोगान ने उसे 'टेररिस्ट स्टेट' कहने के अलावा क्या किया है।
एर्दोगन इससे पहले इजरायल की तुलना नाजियों से भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नेतन्याहू तो हिटलर से कहीं आगे निकल चुके हैं।
एर्दोगान के मुताबिक, जो लोग इजरायल की सहानुभूति पाने के लिए हमास को आतंकी संगठन बताते हैं, उनके खिलाफ हम हर हाल में आजादी के लिए फिलिस्तीनी लड़ाई का समर्थन करते रहेंगे।