ईद पर 'इजराइल मिटाओ',जानें किसने मांगी यहूदियों को खत्म करने की दुआ?
Hindi

ईद पर 'इजराइल मिटाओ',जानें किसने मांगी यहूदियों को खत्म करने की दुआ?

तुर्की ने ईद पर मांगी इजराइल को मिटाने की दुआ
Hindi

तुर्की ने ईद पर मांगी इजराइल को मिटाने की दुआ

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने ईद के मौके पर इजराइल को मिटाने की दुआ मांगी है। बता दें कि वो इजराइल को लेकर कई बार जहर उगल चुके हैं।

Image credits: Getty
या अल्लाह...इस जायोनी देश को खत्म कर दे
Hindi

या अल्लाह...इस जायोनी देश को खत्म कर दे

एर्दोगान ने इजराइल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा-हम देख रहे हैं कि फिलिस्तीन में क्या चल रहा है। अल्लाह इस जायोनी देश को खत्म कर दे।

Image credits: Getty
अल्लाह हमारी एकता को और मजबूत करे
Hindi

अल्लाह हमारी एकता को और मजबूत करे

एर्दोगान ने कहा- हमें फिलिस्तीनीयों के लिए एकजुट होना चाहिए। अल्लाह हमारी एकता को और मजबूत करे। उन्होंने ये बात ईद के मौके पर एक मस्जिद का दौरा करने के बाद कही।

Image credits: Getty
Hindi

अपने ही देश में हो रहा एर्दोगान का विरोध

बता दें कि अंकारा के मेयर की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में एर्दोगान का काफी विरोध हो रहा है। यहां तक कि विपक्ष ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

Image credits: X-Twitter
Hindi

बयानबाजी के सिवाय एर्दोगान ने गाजा के लिए किया ही क्या?

तुर्की के एक्सपर्ट यानारोकक के मुताबिक, तुर्की में एर्दोगन के खिलाफ काफी प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही लोग उनसे पूछ रहे बयानबाजी के सिवा उन्होंने गाजा के लिए किया ही क्या है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने Gaza में फिर शुरू किए हमले

तुर्की के एक्सपर्ट के मुताबिक, 18 मार्च से इजरायल ने फिर से गाजा में हमले शुरू कर दिए हैं। लेकिन एर्दोगान ने उसे 'टेररिस्ट स्टेट' कहने के अलावा क्या किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की तुलना नाजियों से कर चुके एर्दोगान

एर्दोगन इससे पहले इजरायल की तुलना नाजियों से भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नेतन्याहू तो हिटलर से कहीं आगे निकल चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के खिलाफ हम फिलिस्तीनियों का समर्थन करते रहेंगे

एर्दोगान के मुताबिक, जो लोग इजरायल की सहानुभूति पाने के लिए हमास को आतंकी संगठन बताते हैं, उनके खिलाफ हम हर हाल में आजादी के लिए फिलिस्तीनी लड़ाई का समर्थन करते रहेंगे।

Image credits: Getty

Iran ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा! किस मामले में नहीं डरा मुस्लिम देश

Israel की मार से दहशत में Hamas, गिड़गिड़ाते हुए बोला-रोक दो जंग

Israel ने हफ्तेभर में लीं 800 जान, Gaza में हर दिन की 114 हत्याएं

Myanmar: कांपी धरती,पलक झपकते कब्रस्तान बना 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल