Hindi

कौन हैं कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी, अपनी बहन की थी शादी

Hindi

दो दिन की यात्रा पर भारत आएंगे तमीम बिन हमद अल थानी

कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी दो दिन की यात्रा पर भारत आने वाले हैं। उनका जन्म 3 जून 1980 को कतर के दोहा में हुआ था।

Image credits: @RwandainQatar
Hindi

2013 से कतर के अमीर हैं तमीम बिन हमद

तमीम बिन हमद 25 जून 2013 से कतर के अमीर हैं। उन्होंने यूके में पढ़ाई की है और कतरी सेना में सेवा की है। वह अंग्रेजी और फ्रेंच अच्छी तरह बोलते हैं।

Image credits: @RwandainQatar
Hindi

कतर के सबसे युवा अमीर हैं शेख तमीम

शेख तमीम दुनिया के सबसे युवा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों में से एक हैं। इस समय वह दुनिया के सबसे युवा सम्राट हैं। आजादी के बाद से कतर के सबसे युवा अमीर हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

खेलों पर ध्यान देते हैं तमीम बिन हमद

तमीम बिन हमद अल थानी खेलों पर बहुत ध्यान देते हैं। वे कतर ओलंपिक समिति के प्रमुख हैं और कतर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

शेख तमीम ने चचेरी बहन से की थी शादी

मार्च 2005 में शेख तमीम ने अपनी पहली पत्नी (अपनी चचेरी बहन) शेखा जावर बिन्त हमद बिन सुहेम से शादी की थी। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

दूसरी पत्नी से शेख तमीम को हैं चार बच्चे

3 मार्च 2009 को शेख तमीम ने अपनी दूसरी पत्नी अनौद बिन्त मना अल-हाजी से विवाह किया था। उनके चार बच्चे (दो बेटियां और दो बेटे) हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

शेख तमीम को तीसरी पत्नी से हैं दो बेटे

8 जनवरी 2014 को शेख तमीम ने अपनी तीसरी पत्नी शेखा नूरा बिन्त हताल अल्दोसरी से शादी की थी। उनके दो बेटे हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

कतर के सुप्रीम कमांडर हैं शेख तमीम

कतर के अमीर के रूप में शेख तमीम कतर के राज्य प्रमुख और सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर हैं।

Image credits: X- @Qatar_Tribune
Hindi

शेख तमीम के कार्यकाल में बेहतर हुआ है कतर के लोगों की जीवन

शेख तमीम के कार्यकाल के दौरान कतर ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय इंडिकेटर्स में हाई रैंक प्राप्त की। कतर के लोगों को जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

Image credits: X- @Qatar_Tribune

भारत को मिला F-35 फाइटर जेट तो थर-थर कांपेंगे दुश्मन, जानें खूबियां

सुंदर लड़की+तगड़ा कैश! बच्चा पैदा करने कहां मिल रहा ये गोल्डन ऑफर

JNU से भी छोटा देश,जहां रहते सिर्फ करोड़पति, लेकिन रहने को घर तक नहीं

हर दिन 18 एकड़ Pizza खा जाते हैं अमेरिकी, दिमाग हिला देंगे 10 Facts