Hindi

जॉम्बी बने इस देश के लोग, कब्र खोद इंसानी हड्डी से करते हैं नशा

Hindi

इंसान की हड्डी से बनता है ड्रग

पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के लोग ड्रग की लत में जॉम्बी जैसा बन गए हैं। ये इंसान की हड्डियों से बने ड्रग से नशा करते हैं। लत लगने पर उनकी हालत जॉम्बी जैसी हो जाती है। 

Image credits: Twitter
Hindi

कब्र खोदकर कंकाल निकाल रहे लोग

ड्रग के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। ड्रग बनाने के लिए हजारों युवा कब्र खोदकर कंकाल निकाल रहे हैं। सरकार को राष्ट्रीय आपातकाल लगाना पड़ा है।  

Image credits: Twitter
Hindi

ड्रग में है शैतानी ताकत

एक ड्रग एडिक्ट ने कहा कि इस ड्रग में कुछ शैतानी ताकत है। मैं अपने दोस्तों और अपने आस-पास के लोगों को मरते हुए देख रहा हूं फिर भी इसे लेता हूं। यह युवाओं को जॉम्बी बना रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

सैकड़ों युवाओं की हुई मौत

सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा ने इसे अस्तित्व संबंधी खतरा कहा है। BBC ने डॉक्टर के हवाले से कहा कि ड्रग से चलते अंग विफलता से सैकड़ों युवाओं की मौत हो गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

कुश है ड्रग का नाम

इस ड्रग का नाम कुश है। सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें लड़कों को सूजे हुए अंगों के साथ सड़कों पर बैठे देखा जा सकता है। वे लगभग अक्षम हो चुके हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

चलते-चलते सो जाते हैं लोग

कुश ड्रग लेने पर लोग चलते-चलते सो जाते हैं, सिर पीटने लगते हैं और सड़क पर बेहोशी जैसी हालत में घूमते हैं। ड्रग लेने वाले के सिर में तेज सनसनी और गर्दन व जोड़ों में दर्द होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

ड्रग के लिए चोरी कर रहे युवा

ड्रग खरीदने के लिए युवा चोरी करने लगे हैं। द टेलीग्राफ को एक नशेड़ी ने बताया, "अपनी लत के लिए मैंने अपने कपड़े और किताबें बेच दीं। घरेलू सामान, फोन और बर्तन चुराना शुरू कर दिया।"

Image credits: Twitter
Hindi

कब्रिस्तान में पुलिस तैनात

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 63% हॉस्पिटल नशे की लत वालों से भर गए हैं। कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

इंसानी हड्डी से बनता है कुश ड्रग

कुश ड्रग मुख्य रूप से कब्र से निकाल गए इंसानी हड्डी से बनाया जाता है। इसमें फेंटेनल, कैनबिस और कीटाणुनाशक नामक रसायन मिलाया जाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

ड्रग से आती है बनावटी नींद

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुश के आदी एक व्यक्ति के अनुसार, इस दवा से बनावटी नींद आती है। ड्रग लेने वाला कई घंटों तक वास्तविकता से बाहर चला जाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

बेहद सस्ती है ड्रग

कुश ड्रग बेहद सस्ती है। इसके एक डोज की कीमत 5 लियोन (लगभग 19 रुपए) हो सकती है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि युवा लोग ड्रग पर रोज £8 (840 रुपए) तक खर्च कर रहे हैं।

Image credits: Twitter

1 और मुस्लिम देश ने लिया Israel से पंगा,नेतन्याहू ने किया जैसे को तैसा

इधर ईरान देता रहा गीदड़भभकी, उधर इजराइल ने बनाया खतरनाक प्लान

जेल में इमरान खान के ठाट-बाट, अलग से बनता खाना, महीने का खर्च 12 लाख

अपनी ही चाल में फंसा इजराइल, Gaza पर लिया 1 फैसला बना गले की हड्डी