पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के लोग ड्रग की लत में जॉम्बी जैसा बन गए हैं। ये इंसान की हड्डियों से बने ड्रग से नशा करते हैं। लत लगने पर उनकी हालत जॉम्बी जैसी हो जाती है।
ड्रग के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। ड्रग बनाने के लिए हजारों युवा कब्र खोदकर कंकाल निकाल रहे हैं। सरकार को राष्ट्रीय आपातकाल लगाना पड़ा है।
एक ड्रग एडिक्ट ने कहा कि इस ड्रग में कुछ शैतानी ताकत है। मैं अपने दोस्तों और अपने आस-पास के लोगों को मरते हुए देख रहा हूं फिर भी इसे लेता हूं। यह युवाओं को जॉम्बी बना रहा है।
सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा ने इसे अस्तित्व संबंधी खतरा कहा है। BBC ने डॉक्टर के हवाले से कहा कि ड्रग से चलते अंग विफलता से सैकड़ों युवाओं की मौत हो गई है।
इस ड्रग का नाम कुश है। सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें लड़कों को सूजे हुए अंगों के साथ सड़कों पर बैठे देखा जा सकता है। वे लगभग अक्षम हो चुके हैं।
कुश ड्रग लेने पर लोग चलते-चलते सो जाते हैं, सिर पीटने लगते हैं और सड़क पर बेहोशी जैसी हालत में घूमते हैं। ड्रग लेने वाले के सिर में तेज सनसनी और गर्दन व जोड़ों में दर्द होता है।
ड्रग खरीदने के लिए युवा चोरी करने लगे हैं। द टेलीग्राफ को एक नशेड़ी ने बताया, "अपनी लत के लिए मैंने अपने कपड़े और किताबें बेच दीं। घरेलू सामान, फोन और बर्तन चुराना शुरू कर दिया।"
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 63% हॉस्पिटल नशे की लत वालों से भर गए हैं। कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
कुश ड्रग मुख्य रूप से कब्र से निकाल गए इंसानी हड्डी से बनाया जाता है। इसमें फेंटेनल, कैनबिस और कीटाणुनाशक नामक रसायन मिलाया जाता है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुश के आदी एक व्यक्ति के अनुसार, इस दवा से बनावटी नींद आती है। ड्रग लेने वाला कई घंटों तक वास्तविकता से बाहर चला जाता है।
कुश ड्रग बेहद सस्ती है। इसके एक डोज की कीमत 5 लियोन (लगभग 19 रुपए) हो सकती है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि युवा लोग ड्रग पर रोज £8 (840 रुपए) तक खर्च कर रहे हैं।