सार
डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। लेकिन कई बार इनकी लापरवाही के कारण लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के नॉटिंघम से सामने आया, जहां पांच साल की एक बच्ची की मौत डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण हो गई।
इंग्लैंड: यहां रहने वाली 5 साल की बच्ची की मौत डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण हो गई। बच्ची को उसके पेरेंट्स गंभीर हालत में लेकर एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी डिपार्टमेंट पहुंचे थे। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। साथ ही उसकी पूरी बॉडी पर रैशेज हो गए थे। लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मात्र वायरल का शिकार बताकर पैरासिटामोल देकर डिस्चार्ज कर दिया। इसके कुछ ही घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई।
5 साल की एवा मैकफार्लेन को दरअसल, टीएसएस यानी टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम था। इस बैक्टीरियल इन्फेक्शन में बॉडी में खून के थक्के जमने लगते हैं और बॉडी ऑर्गन्स भी फेल हो जाते हैं। एवा के पेरेंट्स ने जब उसकी हालात बिगड़ती देखि तो तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसे मात्र सर्दी-जुकाम है, जिस कारण वो सांस नहीं ले पा रही है। डॉक्टर्स में उसे पैरासिटामोल दिया और डिस्चार्ज कर दिया।
एवा के पेरेंट्स के मुताबिक, घर आने के बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी। कुछ ही घंटों में वो और ज्यादा सीरियस हो गई। जिसके बाद वापस उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
एवा के पेरेंट्स ने डॉक्टर्स के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद एक कमिटी ने पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद लोक्टोर्स की लापरवाही की बात कन्फर्म हो गई।