जहां एक बंद कार में गाय को लेकर जाया जा रहा है। इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़।
हटके डेस्क। बात जब जुगाड़ की हो तो लोगों का दिमाग खूब चलता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख आप अचरज में आ जाएंगे। जहां एक बंद कार में गाय को लेकर जाया जा रहा है। इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़। जुगाड़ भी कमाल का है कार के अंदर ना सिर्फ गाय है बल्कि सवारियां भी हैं।
ये वीडियो देखिए
Scroll to load tweet…
आपने अभी तक गाय को सिर्फ ट्रक या खुले वाहनों में ले जाते देखा होगा। लेकिन यहां गाय को एक बंद काम में लेकर जाया जा रहा है। कार के अंदर सामान भी है और कुछ लोग भी बैठे हैं। 10 सेकेंड के इस वीडियो में कार के बाहर भी एक शख्स लटका हुआ है। गाय कार के अंदर से झांक रही है। गाय गाड़ी के सबसे पिछले हिस्से में खड़ी है।
