सार
थाईलैंड में रहने वाला सिंगापुर का एक शख्स कैंसर से बुरी तरह पीड़ित है। उसकी बीमारी लास्ट स्टेज में है। उसके एक दोस्त ने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, ताकि उसकी फैमिली के लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और वे उससे आखिरी मुलाकात कर सकें।
हटके डेस्क। अपने देश से दूर रहने वाले लोग जब किसी गंभीर संकट में फंस जाते हैं तो आज इंटरनेट ही एक ऐसा जरिया है, जिससे वे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। थाईलैंड में रहने वाला सिंगापुर का एक शख्स कैंसर से बुरी तरह पीड़ित है। उसकी बीमारी लास्ट स्टेज में है। उसके एक दोस्त ने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, ताकि उसकी फैमिली के लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और वे उससे आखिरी मुलाकात कर सकें। कैंसर पीड़ित 55 साल के इस शख्स का नाम टैन हियोक सोय है। उसके फ्रेंड विलियम खू ने फेसबुक पर उसके बारे में पोस्ट डाली है, जो वायरल हो गई है। इस पोस्ट को 1,600 बार शेयर किया गया है।
थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया से आ रहे रिएक्शन
इस फेसबुक पोस्ट पर थाईलैंड के अलावा मलेशिया और सिंगापुर से भी लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और लोग डिन हियोक के स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसकी फैमिली को उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। उसका दोस्त चाहता है कि किसी तरह उसकी फैमिली को उसके बारे में पता चल जाता। डिन हियोक की बीमारी इतनी बढ़ चुकी है कि वह खुद से खा-पी तक नहीं सकता।अस्पताल में बेड पर पड़ा वह अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। फेसबुक पोस्ट से पता नहीं चलता कि उसे किस तरह का कैंसर है।
विलियम ने उसकी पहले की भी तस्वीर की शेयर
विलियम ने डिन हियोक की पहले की भी एक तस्वीर शेयर की है, जब वह पूरी तरह स्वस्थ था। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि कैंसर का कितना बुरा असर किसी पर पड़ता है। उस तस्वीर को देखने के बाद बीमार डिन हियोक को पहचान पाना तक मुश्किल है। विलियम ने डिन हियोक का एक पेज भी फेसबुक पर क्रिएट किया है, ताकि सिंगापुर में रहने वाले उसके किसी दोस्त या फैमिली मेंबर की नजर उस पर पड़े और वे उससे मिलने के लिए आ सकें।