सार

क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बीच, सेंटा क्लॉज की चर्चा नहीं हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। वही तो बच्चों को उपहार देता है। 

हटके डेस्क। क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बीच, सेंटा क्लॉज की चर्चा नहीं हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। वही तो बच्चों को उपहार देता है। बच्चे सुबह से ही सेंटा क्लॉज का इंतजार करते हैं कि वह आएगा और उन्हें तरह-तरह की गिफ्ट देगा। जगह-जगह लोग सेंटा क्लॉज बन कर बच्चों को चॉकलेट और टॉफी बांटते हैं। लेकिन इस बार सेंटा क्लॉज को सात साल के एक बच्चे की ऐसी चिट्ठी मिली, जिसने उसके साथ ही सबों को भावुक कर दिया। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

बता दें कि इस चिट्ठी को एक एनजीओ 'सेफ हेवन ऑफ टैरेंट काउंटी' ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। 7 साल के इस लड़के ने इस चिट्ठी के जरिए सेंटा से अपने लिए पिता की मांग की है। इस लड़के का नाम ब्लेक है। वह टेक्सास के एक शेल्टर होम में अपनी मां के साथ रहता है। उसके पिता ने उसे मां के साथ घर से निकाल दिया था। 

7 साल के बच्चे ब्लेक ने सेंटा को चिट्ठी में लिखा है कि हमें पिता के गुस्से के चलते घर छोड़ना पड़ा। मां के साथ मैं इस जगह पर आ गया, लेकिन मैं यहां किसी दूसरे बच्चे से बात नहीं करता। उसने सेंटा से चिट्ठी में पूछा कि क्या आप इस क्रिसमस में आ रहे हैं। उसने लिखा कि हमारे पास किताबें नहीं हैं, ना ही कोई सामान। उसने सेंटा से अपने लिए डिक्शनरी, कम्पास और घड़ी भी मांगी। फिर उसने लिखा कि मुझे एक अच्छे पिता की भी जरूरत है। क्या आप मेरे लिए पिता ला सकते हैं?

बच्चे की इस चिट्ठी को जिसने भी पढ़ा, वह बहुत भावुक हो गया। एनजीओ की वाइस प्रेसिडेंट एमिली हैनकॉक ने कहा कि हम शेल्टर होम में रह रहे बच्चों के आर्टवर्क देख रहे थे। उसी में यह चिट्ठी मिली। एमिली ने कहा कि यह चिट्ठी कई लोगों के साथ शेयर की गई है। इसे पढ़ कर सभी लोग भावुक हो गए। एमिली का कहना है कि बच्चे की सारी इच्छा पूरी करने की कोशिश की जाएगी, पर पिता लाना कैसे संभव हो पाएगा! इसके बारे में उसे समझाया जाएगा। बहरहाल, लोगों को उम्मीद है कि यह बच्चा अपनी इच्छा पूरी होने पर खुश होगा।