सार
दुनिया में योग को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। खास बात है कि अब एक गोट फार्म में बकरियां योग सेशन में भाग लेंगी और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी।
फ्लोरिडा। दुनिया में एक से बढ़ कर एक अनोखी बातें होती रहती हैं। कई बातें तो ऐसी होती हैं, जो हैरतअंगेज होती है। अब इसी तरह की एक बात फ्लोरिडा में होने जा रही है। यहां के थोनोटसोसा स्थित ग्रैडी गोट फार्म में बकरियों का एक योगा सेशन होने वाला है। इसमें 110 बकरियों के साथ 500 लोग भी भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि यह बकरियों का दुनिया में होने वाला सबसे बड़ा सेशन होगा।
बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
हिल्सबॉरो कांउटी स्थित ग्रैडी गोट फार्म की मालकिन 56 साल की डेबी कैन्टन ने कहा कि वह अपने हसबैंड रॉब के साथ मिल कर इस इवेंट का आयोजन करने जा रही हैं। इसमें बकरियां योगा सेशन में भाग लेकर पहले के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगी। यह योगा सेशन इसी महीने में आयोजित होगा।
पहले क्या था रिकॉर्ड
इसके पहले फरवरी महीने में एरिजोना में बकरियों का योगा सेशन हुआ था, जिसमें 84 बकरियों के साथ 351 लोगों ने भागीदारी की थी। इसके बाद जून महीने में ब्रिटिश कोलम्बिया स्थित एबॉट्सफोर्ड के मान फाम में बकरियों का योगा सेशन हुआ. जिसमें 400 लोग शामिल हुए थे। कैन्टन ने कहा कि इस सेशन में हम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं।
रिजर्वेशन है फुल
कैन्टन ने यह भी कहा कि इस इवेंट के लिए रिजर्वेशन अब फुल हो चुका है। लेकिन अगर कुछ और पार्टिसिपेंट्स शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें अगले शनिवार को इसके लिए एक और मौका दिया जाएगा।
क्या है इस योगा इवेंट का मकसद
बकरियों के इस योगा इवेंट का मकसद सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना ही नहीं है, बल्कि इसके जरिए फंड इकट्ठा करना है, जिसका इस्तेमाल ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बच्चों के सेक्शुअल एक्सप्लाइटेशन को रोकने के लिए किया जा सके। उल्लेखनीय है कि कैन्टन ने अपने गोट फार्म के जरिए चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। उन्होंने चैरिटी के लिए ग्रैडी गोट फाउंडेशन की स्थापना की है। यह फाउंडेशन ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के मकसद से कई प्रोजेक्ट चलाता है।